एक्ट्रेस Manjari Fadnis ने कास्टिंग काउच पर किया खुलासा, कहा- ''बड़े नामी व्यक्ति से आया था प्रपोजल''

Tuesday, Aug 06, 2024-07:24 PM (IST)

मुंबई: फिल्म 'किस किस को प्यार करूं' में कपिल शर्मा की पत्नी का किरदार निभाकर चर्चित हुई मंजरी फडनिस अब अपने नए प्रोजेक्ट्स को लेकर सुर्खियों में हैं। हाल ही में रिलीज़ हुई फिल्म 'द यूपी फाइल्स' में उन्होंने एक पुलिस ऑफिसर की भूमिका निभाई है, जिसे लेकर वह खबरों में हैं। इस फिल्म के बारे में बात करते हुए मंजरी ने कई दिलचस्प बातें साझा की हैं। इस बीच एक्ट्रेस ने बताया कि उनकी आने वाली फिल्म 'चलती रहे जिंदगी' लॉकडाउन के दौरान एक घर में फंसी तीन फैमिलीज की कहानी है। फिल्म में एक ब्रेडवाला इन तीनों कहानियों को जोड़ता है। डायरेक्टर आरती बगड़ी ने लॉकडाउन के समय घर में बोरियत से बचने के लिए यह शॉर्ट फिल्म लिखी थी। उन्होंने अपने सोसाइटी में मौजूद एक डीओपी और एक्टर्स का इस्तेमाल करके इसे बनाया। इस फिल्म की शूटिंग के दौरान कोई क्रू नहीं था और यह पूरी तरह से एक अनूठा प्रयास था। बाद में इस स्टोरी को और जोड़कर एक फिल्म बनाई जा रही है।

PunjabKesari

वहीं एक इंटरव्यू के दौरान एक्ट्रेस से कास्टिंग काउच पर सवाल किया गया तो उन्होंने इस पर खुलासा किया और कहा कि यह सच है कि उनके पास एक बड़े नामी व्यक्ति से प्रपोजल आया था। लेकिन इस तरह के प्रस्ताव को स्वीकार करना पूरी तरह से व्यक्तिगत निर्णय होता है। उन्होंने इस दिशा में जाने से इंकार कर दिया और कहा कि इस तरह के मामलों में आपको अपने आप को सुरक्षित रखना चाहिए। उन्होंने यह भी बताया कि कई लड़कियां अपने घर से झगड़े करके आती हैं और इस स्थिति में उनका शोषण होता है। वह यह मानती हैं कि यह सब कुछ आपकी अपनी समझ और निर्णय पर निर्भर करता है।

PunjabKesari

आने वाले प्रोजेक्ट्स

मंजरी ने अपने वर्क फ्रंट के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि उनके पास 'पुण हाइवे', 'पेंट हाउस' (जिसका नाम बदल सकता है), और 'जिंदगी' जैसी परियोजनाएं हैं। इसके अलावा, वह एक गाना भी रिलीज़ करने जा रही हैं और सिंगर के तौर पर भी अपनी पहचान बनाने की दिशा में कदम बढ़ा रही हैं।


Content Editor

Shivani Soni

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News