सिद्धार्थ ने Chithha के लिए जीते 7 अवॉर्ड, मंगेतर की अचीवमेंट पर खुशी से झूमी Aditi, बोलीं- ''आपको और शक्ति मिले''

Monday, Aug 05, 2024-10:38 AM (IST)

बॉलीवुड तड़का टीम. अदिति राव हैदरी और सिद्धार्थ अक्सर अपनी लव केमिस्ट्री को लेकर सोशल मीडिया पर चर्चा में रहते हैं। दोनों ने सालों तक एक दूसरे को डेट करने के बाद सगाई कर ली थी, जिसके बाद वे खुलकर एक दूसरे पर प्यार लुटाते नजर आते हैं। अब हाल ही में अदिति ने अपने एक पोस्ट में मंगेतर सिद्धार्थ की तस्वीर शेयर की है और खास उपलब्धि के लिए बधाई दी है।

PunjabKesari

दरअसल, सिद्धार्थ की फिल्म चिट्ठा ने 7 फिल्मफेयर अवॉर्ड जीते हैं। इसके साथ ही उन्हें बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड भी मिला है। ऐसे में मंगेतर की इस अचीवमेंट पर अपनी खुशी बयां करते हुए अदिति ने खास पोस्ट शेयर किया।  इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की गई तस्वीर में सिद्धार्थ हाथ में अवॉर्ड लिए नजर आ रहे हैं। इस फोटो को शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने कैप्शन में लिखा कि 2=7, चिट्ठा फिल्मफेयर 2024, टीम को बधाई।

PunjabKesari
आगे उन्होंने लिखा- ''जब कलाकारी को पुरस्कृत किया जाता है, जब अच्छे लोग जीतते हैं, जब अच्छा सिनेमा जीतता है, तो हम सभी जीतते हैं। सिद्धार्थ आपको और शक्ति मिले, आपकी कड़ी मेहनत को, दिल से कहानियां कहने के आपके दृढ़ संकल्प को, शिल्प को आगे बढ़ाने की और शक्ति को, सभी बाधाओं के खिलाफ एक बच्चे की तरह खुशी से काम करने की। रचना करते रहो, सपने देखते रहो, तुम्हारे अंदर का छोटा सा सिनेमा लड़का हमेशा विचारों और उत्साह से भरपूर रहे, अत्यंत जिज्ञासा और ईमानदारी के साथ। आपकी अपनी खुद की ‘सिनेमा पैराडाइसो’ विरासत के लिए। अपने बेस्ट से सीखा और आप यहां हैं। सफलतापूर्वक और सहजता से बेस्ट।''

PunjabKesari


एक्ट्रेस के इस पोस्ट को फैंस खूब लाइक कर रहे हैं और कमेंट कर प्रतिक्रिया भी दे रहे हैं।

PunjabKesari


वहीं, अदिति राव हैदरी के काम की बात करें तो उन्हें पिछली बार संजय लीला भंसाली की वेब सीरीज हीरामंडी में देखा गया था। इसमें उनके बिब्बोजान के किरदार को खूब पसंद किया गया था।
 


Content Writer

suman prajapati

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News