''दृश्यम 3'' विवाद के बीच अक्षय खन्ना के हक में बोले अरशद वारसी- ''वह अपनी शर्तों पर जिंदगी जीते हैं''
Sunday, Dec 28, 2025-04:46 PM (IST)
मुंबई. एक्टर अक्षय खन्ना एक तरफ जहां 'धुरंधर' को लेकर लगातार चर्चा में बने हुए हैं, वहीं वह अजय देवगन स्टारर 'दृश्यम 3' से आउट होने के बाद अलग ही चर्चा में आ गए हैं। हाल ही में फिल्म के प्रोड्यूसर ने एक्टर को टॉक्सिक व अनप्रोफेशनल बताते हुए उनके खिलाफ लीगल नोटिस भेजा। इसी बीच, अब एक फेमस एक्टर ने अक्षय कुमार के फैसले की तारीफ की और उन्हें ब्रिलियंट बताया है।

'दृश्यम 3' के विवाद के बीच एक्टर अरशद वारसी ने एक इंटरव्यू में कहा- अक्षय बहुत सीरियस इंसान हैं। वह पहले से ही एक शानदार एक्टर रहे हैं और इसमें कोई शक नहीं था, लेकिन उन्हें अपनी दुनिया में रहना पसंद है। उन्हें किसी की परवाह नहीं है। वह अपनी शर्तों पर जिंदगी जीते हैं और इस बात से परेशान नहीं होते कि लोग उनके बारे में क्या सोचते हैं। उनके पास पहले दिन से ही कोई पीआर या कोई और नहीं है और वह पूरी जिंदगी ऐसे ही रहे हैं।

अक्षय ने क्यों छोड़ी फिल्म?
एक रिपोर्ट के अनुसार 'दृश्यम 3' के लिए अक्षय ने 21 करोड़ रुपये की फीस मांगी थी। इस पर मेकर्स का कहना था कि उनकी फिल्म बजट से बाहर चली जाएगी। ऐसे में दोनों के बीच सहमति नहीं बन सकी और अक्षय ने फिल्म छोड़ दी।
कब रिलीज होगी 'दृश्यम 3'?
बता दें कि दृश्यम 3 अगले साल यानी 2 अक्टूबर, 2026 को हिंदी में रिलीज होने वाली है।
