अदिति सेट पर रोती थी,अभिनीत मेरे मेकअप रूम में घुस गया था... समर्थ्य गुप्ता ने तोड़ी चुप्पी शादी पर किए खुलासे
Wednesday, Mar 12, 2025-02:52 PM (IST)
मुंबई: 'जादू है जिन्न है' फेम एक्ट्रेस अदिति शर्मा पर्सनल लाइफ के कारण चर्चा में हैं। अभिनीत कौशिक नाम के शख्स ने दावा किया है कि अदिति ने उनसे पिछले साल सीक्रेट शादी की और अब को-स्टार समर्थ्य गुप्ता के लिए उन्हें धोखा दे रही हैं। इसके साथ ही वह तलाक मांग रही हैं। इसके लिए 25 लाख की एलिमनी मांगी है। अदिति के समर्थ्य संग एक्स्ट्रा-मैरिटल अफेयर के आरोप के बीच अब एक्टर का पहला रिएक्शन सामने आ गया है। उन्होंने इसका जोरदार खंडन किया है। उन्होंने आरोपों को निराधारा और डैमेजिंग बताया है।

Samarthya Gupta ने कहा कि मैं और अदिति शर्मा एक दूजे के अच्छे दोस्त हैं। सीरियल 'अपोलिना' के सेट पर अदिति ने एक्टर को बताया था कि कैसे अभिनीत कौशिक उन्हे टॉर्चर करते हैं। सिर्फ यही नहीं एक दिन अभिनीत एक्टर के मेकअप रूम में जबरदस्ती घुसकर अफेयर का इल्जाम लगाया था। समर्थ्य ने ये भी खुलासा किया कि अभिनीत अदिति को ट्रैक करते थे और उनके पीछे जासूस भी छोड़े थे। एक दिन डिनर पर अभिनीत ने समर्थ्य को जाने के लिए कहा था और अदिति की मां से भी बतमीजी की थी।

समर्थ्य इंटरव्यू में आगे कहते हैं कि सभी को अदिति की शादी के बारे में पहले से ही पता था। रही बात अभिनीत की अगर वो किसी से सच्ची मोहब्बत करते हैं तो उन्हे ऐसा नहीं करना चाहिए था।

बता दें पिछले साल 12 नवंबर 2024 में अदिति और अभिनीत ने अपने गोरेगांव वाले घर में शादी की थी। खबर सामने आते ही शादी की तस्वीरें भी सामने आई जिसमें कपल के साथ माता-पिता नजर आए।
