'12 घंटे काम, कोई छुट्टी नहीं..अदिति शर्मा ने TV इंडस्ट्री में काम करने की दिक्कतों का खुलासा, कहा-शेड्यूल काफी डिमांडिंग होते

Thursday, Nov 28, 2024-02:55 PM (IST)

बॉलीवुड तड़का टीम. फिल्म और टीवी सीरियल्स के स्टार की लाइफ देखने में जितनी आसान और सुलझी हुई लगती है उतनी होती नही हैं। भले ही पर्दे पर नजर आने के बाद उनकी पॉपुलैरिटी बढ़ जाती हैं, लेकिन इसके पीछे सेलेब्स की कई रातों की जगाहट होती है, थकान और मजबूरी होती है। पर्दे के लिए काम करना उनके लिए आसान नहीं होता। अब हाल ही में टीवी शो 'अपोलीना' में नजर आने वालीं अदिति शर्मा ने इंडस्ट्री में काम करने की समस्याओं के बारे में खुलासा किया।

PunjabKesari

 

अदिति ने बताया कि किस तरह सेट पर शेड्यूल काफी डिमांडिंग होते हैं। छुट्टी नहीं मिलती, जिसकी वजह से परिवार के साथ या अकेले वेकेशन पर जाया जा सके। वर्क लाइफ बैलेंस काफी बिगड़ा रहता है। सिर्फ इतना ही नहीं, कितनी बार तो शिफ्ट 9 घंटे से 10, 11 या 12 घंटे तक खिंच जाती है।

PunjabKesari

 

अदिति ने कहा- काम करते हुए हम घंटों बिताते हैं। जब समय आता है घर जाने तो घर पहुंचकर देखते हैं कि परिवार तो सो चुका है। यानी हम घर आने में इतना लेट हो गए कि परिवार को समय नहीं दे पा रहे। घर पहुंचने के बाद अगर आपके पास खाने का समय बचता है तो आप खाते हैं और सो जाते हैं। अगली सुबह आप फिर से वही कर रहे होते हैं जो एक दिन पहले किया था। ये दिक्कत है। हमें कोई छुट्टी नहीं मिलती। मिलती है तो किसी भी दिन मिल जाती है। कई बार तो रात में 9 बजे पता चलता है कि अगले दिन हमारी छुट्टी है। आप अपना अगला दिन ऐसे में कैसे प्लान कर सकते हैं। ये टीवी का एक ड्रॉबैक है। मुझे नहीं पता कि इसको बदलने के लिए हम क्या कर सकते हैं।


अपने पर्सनल टाइम को लेकर एक्ट्रेस ने कहा- मैं जल्दी उठने की कोशिश करती हूं। मुझे समय चाहिए। एक घंटा कम से कम वर्कआउट करने के लिए चाहिए। किसी दिन वर्कआउट का मूड नहीं तो कम से कम मैं इंस्टाग्राम चला सकूं, ये वक्त तो चाहिए ही। मुझे अपना समय चाहिए। मैंने प्रोडक्शन से कहा हुआ है कि मैं 12 घंटे काम करने के लिए तैयार हूं, इससे ज्यादा नहीं। मैं ओवरटाइम नहीं कर सकती। मुझे परिवार के साथ भी समय बिताना है। मैं पूरा दिन सिर्फ किरदार तो नहीं निभा सकती न। खुद को ये याद दिलवाना जरूरी है कि मैं अदिति हूं।

बता दें कि अदिति शर्मा अपोलीना के अलावा 'ये जादू है जिन का' और 'कलीरें' में भी नजर आ रही हैं।


Content Writer

suman prajapati

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News