7 साल की उम्र में आदित्य नारायण ने भरा पहला टैक्स,''प्यार किसी से होता है'' के लिए मिले थे 3.5 लाख
Friday, Sep 26, 2025-12:52 PM (IST)

मुंबई: बॉलीवुड सिंगर उदित नारायण के बेटे आदित्य नारायण टेलीविज़न की दुनिया का जाना- माना नाम है। आदित्य ने म्यूजिक इंडस्ट्री में कदम रखने से पहले एक चाइल्ड आर्टिस्ट के तौर पर अपना करियर शुरू किया था। हाल में आदित्य नारायण ने अपने करियर को लेकर बात की। आदित्य नारायण हाल ही में भारती सिंह और हर्ष लिंबाचिया के यूट्यूब चैनल भारती टीवी पर पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने बातचीत में अपने करियर के टर्निंग प्वॉइंट और पहली बार टैक्स पे करने के बारे में बताया। -सिंगर ने बताया कि उन्हें साल 2007 में टीवी रियलिटी शो 'सा रे गा मा पा चैलेंज' से बतौर होस्ट बड़ा ब्रेक मिला था। चलिए जानते हैं...
एक एपिसोड के लिए मिले थे 7500 रुपये
आदित्य ने कहा-'टीवी रियलिटी शो 'सा रे गा मा पा चैलेंज' के लिए मेरा तीन राउंड ऑडिशन देने के बाद सेलेक्शन हुआ थाय़ मुझे इस शो के लिए 7500 रुपए प्रति एपिसोड ऑफर किए गए थे। मैं दो एपिसोड शूट करता और 15000 रुपये कमा लेता था। मैं इतने पैसे देखकर थोड़ा क्रेजी सा हो गया था। मैं अपने पिता के साथ रहता था तो मेरे कोई खर्चे नहीं थे। अचानक से मैंने 75000 रुपए महीने भर में ही उड़ा दिए। वह एक महीने में करीब 5-6 एपिसोड कर लेते थे।'
'मैं सिर्फ 18 साल का था इतना कमाता था
आदित्य ने कहा- 'मेरा नज़रिया बदल गया। मैं सिर्फ 18 साल का था, इतना कमाता था। मैंने करीब 52 एपिसोड किए और एक सीजन में करीब 8 लाख कमाए।' उनकी बात सुनकर भारती ने उनका मजाक उड़ाया और कहा- 'अब तुम इतने पैसे में एक एपिसोड भी नहीं करोगे और ये बोलकर वो हंस पड़ीं।'
आदित्य नारायण में आ गया था इगो
आदित्य नारायण आगे बताते हैं कि कम उम्र में ज्यादा पैसे कमा लेने और फेम मिल जाने की वजह से उनके अंदर थोड़ा सा इगो आ गया था। उन्होंने कहा- 'मैंने कभी एक पैसा भी नहीं बचाया लेकिन दूसरे सीजन में मेरी फीस बढ़ी और हर एपिसोड के 25,000 रुपए मिलने लगे और तभी मुझे बचत की कीमत का एहसास हुआ। उसी दौरान, मेरे और मेरे पिताजी के बीच एक मजेदार कॉम्पिटिशन भी था। मैं ज़ी पर होस्टिंग कर रहा था जबकि वह सोनी पर जज थे।'
7 साल की उम्र में चुकाया था पहला टैक्स
एक चाइल्ड आर्टिस्ट के तौर पर उन्होंने टैक्स पे करना तभी से शुरू कर दिया था। उन्होंने कहा- 'मैंने अपना पहला टैक्स 7 साल की उम्र में भरा था। मुझे याद नहीं कि मेरे पास पैन कार्ड था भी या नहीं, लेकिन मुझे टैक्स भरना जरूर याद है।'
इस फिल्म के लिए मिले थे सबसे ज्यादा पैसे
आदित्य नारायण ने यह भी बताया कि बचपन में उन्हें सबसे ज्यादा कमाई 'जब प्यार किसी से होता है' (1998) से हुई थी। उन्होंने कहा-'टिप्स से मुझे मेरे किरदार के लिए 3.5 लाख मिले थे। यह 1996-97 के आसपास की बात है और उस समय यह बहुत बड़ा अमाउंट था। मेरे माता-पिता ने उस पैसे से एक पीली ज़ेन कार भी खरीदी थी हालांकि मुझे हमेशा लगता था कि कार कब्ज से ग्रस्त है।'