OP सिंदूर के दौरान पाकि की गोलीबारी से प्रभावित हुए लोगों को मिले नाना पाटेकर, राहत सामग्री के साथ डोनेट किए ₹42 लाख

Wednesday, Sep 24, 2025-12:55 PM (IST)

मुंबई. एक्टर नाना पाटेकर बॉलीवुड के मंझे हुए एक्टर्स में से एक हैं। आज वो परिचय के लिए किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं। एक्टर ने न सिर्फ फिल्मों में ही अपनी अदाकारी का लोहा मनवाया है, बल्कि अपने बेबाक बयानों को लेकर भी खासे चर्चा में रहते हैं। अब हाल ही में इस दिग्गज एक्टर ने पाकिस्तान की गोलीबारी से प्रभावित हुए परिवारों को राहत सामग्री और पैसों की मदद दी है, जिसके बाद उनकी खूब तारीफ हो रही है।

नाना पाटेकर ने अपने NGO के जरिए भारतीय सेना के साथ मिलकर राजौरी और पुंछ जिलों के 117 परिवारों को (जो ऑपरेशन सिंदूर के बाद बॉर्डर के पार हुई गोलीबारी से प्रभावित हुए) राहत साम्रगी के साथ-साथ 42 लाख रुपये भी डोनेट किए।

नाना पाटेकर ने अपने गैर सरकारी संगठन (एनजीओ) निर्मला गजानन फाउंडेशन की ओर से पाटेकर ने मई में हुए ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के दौरान पाकिस्तान की जवाबी कार्रवाई का खामियाजा भुगतने वाले पुंछ और राजौरी जिलों के सीमावर्ती इलाकों के लोगों से मुलाकात की।
इन प्रभावित परिवारों की मदद करने को नाना पाटेकर ने अपनी जिम्मेदारी बताया और पीड़ितों को राहत सामग्री बांटने के दौरान भावुक हो गए। 
    
 

 

42 लाख रुपए किए डोनेट
नाना पाटेकर ने कहा कि वह खुद उस 11 साल की लड़की की पढ़ाई का खर्च उठा रहे हैं जिसने पुंछ में हुई गोलाबारी में अपने पिता अमरीक सिंह को खो दिया था। ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के दौरान 7 से 10 मई के बीच अपने परिवार के किसी सदस्य को खो चुके या फिर अपने घर पर किसी तरह का नुकसान झेल चुके 117 परिवारों को एक्टर ने 42 लाख रुपये की सहायता राशि दी।

 पीड़ित परिवारों की मदद की
नाना पाटेकर ने कहा, 'यह उन परिवारों के लिए एक छोटा सा योगदान है जो हमारे अपने हैं और केवल इसलिए कष्ट झेल रहे हैं क्योंकि वो सीमाओं पर रह रहे हैं। हम उन्हें संदेश देना चाहते हैं कि वे अकेले नहीं हैं।’ 
जम्मू-पुंछ नेशनल हाईवे की खराब स्थिति के बारे में एक्टर ने कहा, ‘मैं सीमावर्ती निवासियों को बेहतर सुविधाएं प्रदान करने के लिए इसके तत्काल रखरखाव के लिए दिल्ली में संबंधित विभागों के समक्ष यह मुद्दा उठाऊंगा।’


 22 अप्रैल को पहलगाम में हुआ था आतंकी हमला
बता दें, इसी साल22 अप्रैल को आतंकवादियों ने पहलगाम में घूमने आए 26 लोगों की धर्म पूछकर हत्या कर दी थी। इसके बाद भारतीय सेना ने पहलगाम हमले की जवाबी कार्यवाई में पाकिस्तान के खिलाफ ‘ऑपरेशन सिंदूर’ चलाया था। इस दौरान LOC पर पाकिस्तानी सेना द्वारा की गई जवाबी गोलाबारी, मिसाइल हमलों और ड्रोन हमलों में कम से कम 28 लोग मारे गए।

 


Content Writer

suman prajapati

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News