राम चरण की Game Changer की एडवांस बुकिंग ने मचाई धूम, रिलीज से पहले की लाखों की कमाई

Tuesday, Jan 07, 2025-04:29 PM (IST)

बाॅलीवुड तड़का :साउथ फिल्मों का क्रेज इस समय दर्शकों के बीच काफी बढ़ गया है। 2024 में साउथ सुपरस्टार अल्लू अर्जुन की फिल्म ‘पुष्पा 2’ ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाया और रिकॉर्ड तोड़े। अब सभी की नजर सुपरस्टार राम चरण की फिल्म 'गेम चेंजर' पर है, जो 10 जनवरी, 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है। यह फिल्म राम चरण के पांच साल बाद फिल्मी पर्दे पर सोलो वापसी होगी। फिल्म की एडवांस बुकिंग अब इंडिया में भी शुरू हो गई है, और यह फिल्म पहले ही विदेशों में सफलता की ओर बढ़ चुकी है।

इंडिया में एडवांस बुकिंग की शुरुआत

राम चरण इन दिनों फिल्म 'गेम चेंजर' के प्रमोशन में व्यस्त हैं। फिल्म की एडवांस बुकिंग पहले विदेशों में शुरू हो चुकी थी और अब 7 जनवरी, 2025 से भारत में भी एडवांस बुकिंग शुरू हो गई है। रिपोर्ट्स के अनुसार, फिल्म ने आधे दिन में 4383 टिकट्स की बिक्री कर ली है।

राज्यों के हिसाब से देखें तो, कर्नाटक में फिल्म ने 15.12 लाख रुपये, आंध्र प्रदेश में 95.4 हजार ब्लॉक सीटों के साथ लगभग 15 हजार रुपये, और बेंगलुरु में भी 15.12 लाख रुपये की कमाई की है। कुल मिलाकर, फिल्म ने अब तक 75.93 लाख रुपये की कमाई की है। ये शुरुआती आंकड़े हैं, और इन आंकड़ों में वृद्धि हो सकती है।

View this post on Instagram

A post shared by Ram Charan (@alwaysramcharan)

'गेम चेंजर' का बजट और कमाई

राम चरण और कियारा आडवाणी की फिल्म ‘गेम चेंजर’ का बजट लगभग 450 करोड़ रुपये बताया जा रहा है। फिल्म के प्री-रिलीज आंकड़ों से यह साफ है कि ओपनिंग डे पर यह फिल्म करोड़ों रुपये की कमाई कर सकती है।

नॉर्थ अमेरिका में मिला कैसा रिस्पांस?

अगर हम फिल्म की नॉर्थ अमेरिका कलेक्शन की बात करें, तो वेंकी बॉक्स ऑफिस के अनुसार, फिल्म ने एडवांस बुकिंग में 5.35 करोड़ रुपये की कमाई की है। अमेरिका में 575,000 डॉलर और बाकी की कमाई कनाडा से हुई है। इस अच्छे रिस्पॉन्स के बाद, मानना है कि फिल्म प्रीमियर डे पर 1 मिलियन डॉलर से ज्यादा की कमाई आसानी से कर सकती है।

View this post on Instagram

A post shared by Ram Charan (@alwaysramcharan)

इस प्रकार, फिल्म 'गेम चेंजर' की एडवांस बुकिंग में शानदार शुरुआत हो चुकी है, और यह उम्मीद की जा रही है कि रिलीज के बाद भी यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बड़ी सफलता हासिल करेगी।

 


Content Editor

Mehak

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News