बेटी का नाम अनाउंस करने के बाद अब सिद्धार्थ ने बताया इसका असली मतलब, बेहद खूबसूरत है ‘सरायाह’ का अर्थ

Sunday, Nov 30, 2025-05:13 PM (IST)

मुंबई. बॉलीवुड कपल कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा ने इस साल जुलाई में अपने पहले बच्चे यानी बेबी गर्ल का स्वागत किया था। वहीं, कुछ दिनों पहले दंपत्ति ने अपनी बिटिया के नाम का खुलासा किया। उन्होंने अपनी बेटी का नाम ‘सरायाह’ रखा है। वहीं, अब बेटी के नाम का खुलासा करने के कुछ दिन बाद सिद्धार्थ मल्होत्रा ने हाल ही में एक इंटरव्यू में ‘सरायाह’ का मतलब बताया है जो कि काफी खूबसूरत है।


सिद्धार्थ ने हाल ही में एक इंटरव्यू में बताया कि, 'वह और कियारा शुरू में श्योर नहीं थे कि उन्हें अपनी बच्ची का नाम अनाउंस करना चाहिए या नहीं। हम सोच रहे थे कि हमें अनाउंस करना चाहिए या नहीं। क्योंकि हर घर में अनाउंस करने की जरूरत नहीं होती। लेकिन फिर हमें एहसास हुआ कि चलो ठीक है, हम इसे ऑफिशियल करेंगे और उसका नाम अनाउंस करेंगे'।

PunjabKesari

 

सरायाह नाम का मतलब
सिद्धार्थ और कियारा ने अपनी बेटी का नाम दोनों के नामों को मिलाकर रखा रखा है- सरायाह। जिसमें सिद्धार्थ के नाम से 'स' और कियारा के नाम से 'रा या' लिया गया है। अब सिद्धार्थ ने बताया है कि उनकी बेबी सरायाह का नाम हिंदी नाम नहीं है, बल्कि एक हिब्रू नाम है जिसका मतलब है ‘भगवान की राजकुमारी’ 

 

सिद्धार्थ ने आगे बताया कि सरायाह के जन्म के बाद से जिंदगी ‘अमेजिंग’ हो गई है। मुझे एहसास हुआ कि अब मैं घर का हीरो नहीं रहा। वह सुपरस्टार है। वह 4 महीने की है'। 

 

बता दें, कियारा और सिद्धार्थ ने 28 नवंबर को इंस्टाग्राम पर एक जॉइंट पोस्ट शेयर करते हुए अपनी बेटी के नाम का खुलासा किया था। उन्होंने अपने पोस्ट में लिखा था- 'हमारी दुआओं से, हमारी बाहों तक हमारा दिव्य आशीर्वाद, हमारी राजकुमारी, Saraayah Malhotra साराया मल्होत्रा'। कियारा ने 15 जुलाई 2025 को सरायाह को जन्म दिया था।
 


Content Writer

suman prajapati

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News