Saif Ali Khan के घर के बाहर टाइट सिक्योरिटी, ''सतगुरु शरण'' के बाहर भारी पुलिस बल तैनात

Tuesday, Jan 21, 2025-05:33 PM (IST)

मुंबई.  सैफ अली खान पर हुए चाकू से हमले के पांच दिन बाद उन्हें अस्पताल से छुट्टी मिल गई है और वह अब फैमिली के साथ घर लौट चुके हैं। उनके घर लौटने के बाद उनकी सुरक्षा को लेकर कड़ी व्यवस्था की गई है। सैफ अली खान के मुंबई स्थित घर सतगुरु शरण के बाहर भारी पुलिस बल तैनात किया गया है।
सामने आई तस्वीर में देखा जा सकता है कि सैफ के घर के बाहर सुरक्षा के लिए कई पुलिसकर्मी वहां मौजूद हैं।

 

View this post on Instagram

A post shared by F I L M Y G Y A N (@filmygyan)

बता दें, 15 जनवरी को सैफ अली खान पर उनके बांद्रा स्थित घर में चाकू से हमला किया गया था। हमलावर चोरी के इरादे से घर में घुसा था और उसने सैफ अली खान पर चाकू से कई वार किए, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना के बाद सैफ को लीलावती अस्पताल ले जाया गया, जहां उनकी कई घंटे तक सर्जरी चली। अब वह खतरे से बाहर हैं और उनकी सेहत में सुधार हो रहा है।

सैफ को अस्पताल से छुट्टी लेने के लिए उनकी पत्नी करीना कपूर अस्पताल पहुंची थीं और उन्हें घर लेकर आईं।

भले ही सैफ अली खान अस्पताल से डिस्चार्ज हो गए हैं, लेकिन उन्हें डॉक्टर्स ने सलाह दी थी कि उन्हें करीब 15 दिनों तक बेड रेस्ट करना पड़ेगा। इसके अलावा उन्हें एक महीने तक आराम करना होगा। इसके अलावा डॉक्टरों ने कहा है कि वो न वजन उठा सकते हैं, न जिम जा सकते हैं और न ही फिलहाल एक्टिंग कर सकते हैं। एक्टर को ज्यादा चलने फिरने से मना किया गया है।
 


Content Writer

suman prajapati

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News