बहुत मुश्किल भरा दिन था..Saif Ali Khan पर हमले के बाद करीना कपूर का पहला रिएक्शन,एक्ट्रेस ने की ऐसी रिक्वेस्ट
Friday, Jan 17, 2025-09:04 AM (IST)
मुंबई: बॉलीवुड के पॉपुलर एक्टर सैफ अली खान पर 15 जनवरी की देर रात चाकू से हमला किया। बांद्रा स्थित घर 'सतगुरु शरण' इमारत में सैफ के फ्लैट में घुसे उस घुसपैठिए की झड़प सबसे पहले घर में काम करने वाली महिला से हुई और इसी आवाज को सुनकर सैफ वहां पहुंच गए।
बीच-बचाव में उतरे सैफ को सामने पाकर हमलावर ने उनपर चाकू से खतरनाक अटैक किया जिसमें वो बुरी तरह घायल हो गए। उन्हें हॉस्पिटलाइज किया गया और तुरंत सर्जरी की गई। ऐसे में16 जनवरी का पूरा दिन पटौदी फैमिली के लिए बहुत भारी रहा क्योंकि सैफ की हालत काफी सीरियस थी लेकिन अब देर शाम करीना कपूर ने इस घटना को लेकर पहला पोस्ट आया है।
करीना कपूर ने लिखा- 'यह हमारे परिवार के लिए एक हैरान करने वाला और चुनौती भरा दिन रहा है और हम अभी भी उन घटनाओं को समझने की कोशिश कर रहे हैं जो हमारे साथ हुआ है। जैसा कि हम इस कठिन समय से गुजर रहे हैं, मैं सम्मानपूर्वक और विनम्रतापूर्वक अनुरोध करती हूं कि मीडिया और पपाराजी अटकलों और कवरेज से दूर रहें। हालांकि, हम आपके कन्सर्न और सपोर्ट की सराहना करते हैं।
उन्होंने आगे लिखा, 'इसे लेकर लागातर छानबीन और इतना अटेंशन हमारी सुरक्षा के लिए एक रिस्क भी है। मैं विनम्रतापूर्वक अनुरोध करती हूं कि आप हमारी सीमाओं का सम्मान करें और हमें वो स्पेस दें जो हमें एक परिवार के रूप में हील होने के लिए और इनका सामना करने के लिए जरूरी है। मैं इस संवेदनशील समय में आपकी अंडरस्टैंडिंग और कन्सर्न के लिए एडवांस में धन्यवाद देना चाहती हूं।'
बताया जा रहा है कि वो हमलावर पैसे के मकसद से ही इस घर में दाखिल हुआ था। पुलिस को दिए बयान में घर पर काम करने वाली 56 साल की नर्स एलियामा फिलिप ने बताया कि उस हमलावर ने उनसे 1 करोड़ मांगे और जब विरोध किया तो उनपर डंडे और ब्लेड से हमला कर दिया।
सैफ अली खान को इस घटना के तुरंत बाद लीलावती हस्पिटल में भर्ती कराया गया था और उनकी सर्जरी हो चुकी है। डॉक्टरों में बताया कि उनकी रीढ़ की हड्डी के पास ढाई इंच का चाकू घुसा था जिसे सर्जरी की मदद से निकाला गया है और कुछ हिस्सों पर प्लास्टिक सर्जरी भी की कई है। उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है।