प्रेग्नेंसी अनाउंसमेंट के बाद कियारा ने ''डॉन 3'' से खुद को किया अलग! नई हीरोइन की तलाश में जुटे मेकर्स
Thursday, Mar 06, 2025-12:05 PM (IST)

मुंबई. बॉलीवुड एक्ट्रेस कियारा आडवाणी इस वक्त काफी चर्चा में हैं। हाल ही में उन्होंने पति व एक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा संग प्रेग्नेंसी अनाउंस की है, जिससे उनके चाहने वालों के बीच खुशी की लहर दौड़ गई। इस खुशी के साथ-साथ, कियारा इन दिनों अपनी आने वाली फिल्मों ‘टॉक्सिक’ और ‘वॉर 2’ की शूटिंग में भी व्यस्त हैं। लेकिन इस बीच, एक खबर ने उनके फैंस को चौंका दिया है।
कियारा आडवाणी ने 'डॉन 3' से खुद को किया अलग
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, कियारा आडवाणी ने फरहान अख्तर द्वारा निर्मित फिल्म ‘डॉन 3’ से खुद को अलग कर लिया है। इस फिल्म में रणवीर सिंह लीड रोल में होंगे और कियारा का इस फिल्म में कोई हिस्सा नहीं होगा। बताया जा रहा है कि कियारा ने यह निर्णय अपनी प्रेग्नेंसी पर फोकस करने के लिए लिया है। वह इस समय अपनी निजी जिंदगी में व्यस्त हैं और अपने पति, एक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ समय बिता रही हैं।
नई हीरोइन की तलाश में मेकर्स
पिछले दिनों ये खबर आई थी फरहान अख्तर काफी लंबे समय से चले आ रहे अपने प्रोजेक्ट को और टालना नहीं चाहते हैं। एक्टर डॉन 3 की शूटिंग इस साल के अंत में शुरू करने वाले हैं। डॉन 3 में रणवीर सिंह के साथ मुख्य भूमिका निभाने के लिए कियारा आडवाणी को साइन किया गया था। लेकिन अब कियारा के ‘डॉन 3’ से अलग होने के बाद, फिल्म के मेकर्स नई हीरोइन की तलाश में जुट गए हैं। कियारा की जगह अब कौन सी एक्ट्रेस लेंगी, इसका पता फैंस को जल्द ही लग जाएगा।