कियारा आडवाणी चाहती है अपने बेबी में करीना कपूर जैसी ये खूबियां, एक्ट्रेस ने किया खुलासा

Sunday, Mar 02, 2025-02:54 PM (IST)

बाॅलीवुड तड़का : बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेसेस में शामिल कियारा आडवाणी ने अपनी मेहनत और टैलेंट से इंडस्ट्री में खास जगह बनाई है। उन्होंने सिद्धार्थ मल्होत्रा से शादी की थी और अब दोनों जल्द ही पैरेंट्स बनने वाले हैं। खास बात ये है कि कियारा ने सालों पहले ही बता दिया था कि वो अपने बच्चे में करीना कपूर की कुछ खास खूबियां चाहती हैं।

करीना कपूर की ये तीन खूबियां अपने बेबी में चाहिए कियारा को

फिल्म 'गुड न्यूज' में कियारा ने करीना कपूर के साथ काम किया था। इस दौरान एक प्रमोशनल इंटरव्यू में जब कियारा से पूछा गया कि वो अपने बच्चे में करीना की कौन-सी क्वालिटीज़ चाहेंगी, तो उन्होंने तुरंत जवाब दिया- तो जवाब में कियारा ने बोला की- करीना का कॉन्फिडेंस, एक्सप्रेशंस और उनका ऑरा। 

कियारा ने करीना की खूबियों की तारीफ करते हुए कहा था कि वो '10 ऑन 10' हैं और यही सब वो अपने बेबी में भी चाहती हैं।

View this post on Instagram

A post shared by KIARA (@kiaraaliaadvani)

कियारा की प्रेग्नेंसी की गुड न्यूज

28 फरवरी को कियारा ने अपनी प्रेग्नेंसी की खबर सबके साथ शेयर की थी। उन्होंने एक प्यारी तस्वीर पोस्ट की, जिसमें वो और सिद्धार्थ एक बच्चे के शूज हाथ में लिए नजर आ रहे हैं। इस तस्वीर के साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा – 'हमारे जीवन का सबसे बड़ा गिफ्ट, जल्द आ रहा है।'

View this post on Instagram

A post shared by KIARA (@kiaraaliaadvani)

सिद्धार्थ मल्होत्रा से शादी 

कियारा और सिद्धार्थ ने 7 फरवरी 2023 को शादी की थी। शादी के दो साल बाद अब ये कपल अपने पहले बच्चे का स्वागत करने के लिए तैयार है। उनकी प्रेग्नेंसी की खबर से फैंस बेहद खुश हैं और सभी उन्हें बधाइयां दे रहे हैं।

 


Content Editor

Mehak

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News