प्रेग्नेंसी अनाउंसमेंट के बाद पहली बार साथ स्पॉट हुए सिद्धार्थ-कियारा, हाथों में हाथ थामे बेहद खुश दिखा कपल

Sunday, Mar 02, 2025-12:45 PM (IST)

मुंबई. बी-टाउन के चर्चित कपल्स में से एक कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा ने हाल ही में फैंस के साथ गुड न्यूज शेयर की है। कपल जल्द ही पेरेंट्स बनने जा रहा है। इस खुशखबरी के बाद पैपराजी और फैंस की नजरें कपल की हर एक्टिविटी पर है। हाल ही में पेरेंट्स-टू-बी इस कपल को मुंबई एयरपोर्ट पर एक साथ स्पॉट किया गया, जहां दोनों के बेहद खूबसूरत अंदाज देखने को मिला। सिड-कियारा की ये तस्वीरें अब सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं।


सामने आई तस्वीरों में देखा जा सकता है कि कियारा और सिद्धार्थ एयरपोर्ट पर एक-दूसरे का हाथ थामे हुए दिख रहे हैं और उन्होंने  पैपराजी के लिए एक साथ कई पोज भी दिए।

PunjabKesari

कियारा आडवाणी के लुक की बात करें तो इस दौरान वह काफी आकर्षक और खूबसूरत लगीं।

PunjabKesari

वह एक लॉन्ग फ्लोरल गाउन में खिलीं सी नजर आईं, जिसमें उनका प्रेग्नेंसी ग्लो भी साफ देखने को मिला।

PunjabKesari

उन्होंने अपने लुक को खुले कर्ली बालों, आंखों पर चश्मा और हाथ में एक बैग के साथ पूरा किया, जो उनके स्टाइलिश लुक को और भी शानदार बना रहा है।
 PunjabKesari


वहीं, सिद्धार्थ मल्होत्रा भी एयरपोर्ट पर काफी डैशिंग और स्टाइलिश दिखे। उन्होंने व्हाइट टी-शर्ट के साथ ब्लू जीन्स और ब्राउन जैकेट पहना। सिद्धार्थ अपनी पत्नी कियारा को एयरपोर्ट पर प्यार से संभालते हुए नजर आए, जो उनकी सेंसिटिव और केयरिंग नेचर को दर्शाता है।

PunjabKesari


वर्कफ्रंट की बात करें तो कियारा आडवाणी को हाल ही में 'गेम चेंजर' में देखा गया था, जिसमें उनकी परफॉर्मेंस को सराहा गया। वहीं, सिद्धार्थ मल्होत्रा की फिल्म 'योद्धा' ने भी दर्शकों का ध्यान आकर्षित किया।  


  


Content Writer

suman prajapati

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News