रेखा के बाद कपिल शर्मा शो में वरुण धवन का आगमन, इस बार होगा एक्शन और पोल डांस का मजा

Sunday, Dec 08, 2024-01:46 PM (IST)

बाॅलीवुड तड़का : कॉमेडियन कपिल शर्मा का लेटेस्ट एपिसोड इन दिनों चर्चा में है, जिसमें बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री रेखा ने ‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो’ में हिस्सा लिया। रेखा ने न केवल शो की रौनक बढ़ाई, बल्कि कई दिलचस्प बातें भी शेयर की, जिससे फैंस की उम्मीदें और भी बढ़ गई हैं। अब, लोग जानना चाहते हैं कि अगले एपिसोड में कौन आने वाला है और शो में क्या खास होने वाला है।

View this post on Instagram

A post shared by Netflix India (@netflix_in)

कपिल के शो का अगला गेस्ट कौन होगा?

अगले एपिसोड में दर्शकों को कॉमेडी के साथ-साथ पोल डांस भी देखने को मिलेगा। अब सवाल ये है कि कपिल के शो पर पोल डांस कौन करेगा? यह जानने के लिए दर्शक बहुत एक्साइटेड हैं। शो के हर हफ्ते नए एपिसोड आते हैं, जिनमें नए गेस्ट आते हैं और शो को और भी मजेदार बनाते हैं।

एक्शन और कॉमेडी का परफेक्ट मिक्सचर

इस हफ्ते के ‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो’ में ‘बेबी जॉन’ की टीम आने वाली है, जिसमें वरुण धवन और उनकी सह कलाकार कीर्ति सुरेश और वामिका गब्बी शामिल होंगे। साथ ही एटली कुमार, जो फिल्म के को-प्रोड्यूसर हैं, भी शो में नजर आएंगे। यह एपिसोड एक्शन और कॉमेडी का बेहतरीन मिक्सचर होगा, और दर्शक इस मजेदार शो का आनंद लेंगे।

View this post on Instagram

A post shared by VarunDhawan (@varundvn)

कब और कितने बजे स्ट्रीम होगा कपिल के शो का अगला एपिसोड?

इस दौरान वरुण धवन शो में पोल डांस करते हुए भी नजर आएंगे, और उन्हें देख कर दर्शक हंसी से लोटपोट हो जाएंगे। ‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो’ का अगला एपिसोड 14 दिसंबर को रात 8 बजे नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होगा। तब तक, फैंस रेखा वाले ताजे एपिसोड का मजा ले सकते हैं, जिसमें रेखा का आकर्षण और उनकी मजेदार बातें सभी को गुदगुदा देंगी।


 


News Editor

Rahul Rana

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News