शेफाली की मौत के बाद पति पर आई थी शक की सूई? पुलिस ने की पूछताछ, करीबी दोस्त का शॉकिंग खुलासा

Tuesday, Jul 01, 2025-02:47 PM (IST)

मुंबई. ‘कांटा लगा’ फेम एक्ट्रेस शेफाली जरीवाला के असामयिक निधन ने बॉलीवुड और उनके चाहने वालों को गहरे सदमे में डाल दिया। शुरुआत में कहा गया कि उनकी मौत कार्डियक अरेस्ट यानी दिल के दौरे से हुई, लेकिन घटनास्थल पर पुलिस और फोरेंसिक टीम की उपस्थिति ने इस मामले को संदिग्ध बना दिया। पुलिस ने परिवार के सदस्यों के साथ-साथ घर के स्टाफ से भी पूछताछ की। हर संभव पहलू से मामले की जांच की गई ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि मृत्यु की कोई आपराधिक या संदिग्ध वजह नहीं थी। इस सिलसिले में पति पराग त्यागी से भी पूछताछ की गई थी। हाल ही में इसे लेकर शेफाली की करीबी दोस्त पूजा घई ने शॉकिंग खुलासा किया है।

 

शेफाली की करीबी दोस्त और एक्ट्रेस पूजा घई ने हाल ही में एक इंटरव्यू में बताया कि जिस दिन शेफाली की मौत हुई, उसी दिन पुलिस ने पराग त्यागी से पूछताछ की थी। पूजा ने कहा कि उन्हें डर था कि कहीं इस हादसे की वजह से पराग पर कोई शक न आ जाए या वह किसी कानूनी पेच में न फंस जाए।

उन्होंने कहा: “जब मैंने पराग को देखा, मुझे डर लगा। वह गहरे सदमे में था, अकेले रहना चाहता था और उसी समय पुलिस उससे सवाल कर रही थी। मुझे लगा कि वह इन सब चीजों से और टूट सकता है।”

पूजा ने कहा:“पिछले कई केस में हमने देखा है कि जिनके सबसे नजदीकी होते हैं, उन्हीं से लंबी पूछताछ होती है और उनकी जिंदगी जैसे थम जाती है। मैं चाहती थी कि पराग जल्दी से इस स्थिति से बाहर निकले। इसीलिए पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने का सबको बेसब्री से इंतजार था।”

पोस्टमार्टम रिपोर्ट से हुआ साफ 
लंबी जांच और अटकलों के बाद जब पोस्टमार्टम रिपोर्ट आई, तो इससे पराग त्यागी और पूरे परिवार को राहत मिली। रिपोर्ट में किसी तरह की गड़बड़ी या बाहरी कारण से मौत की बात सामने नहीं आई। यह पुष्टि हुई कि शेफाली की मौत स्वाभाविक कारणों से हुई, और इस केस में कोई आपराधिक एंगल नहीं था।

पूजा ने कहा- “शुक्र है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में कुछ भी संदिग्ध नहीं निकला और पराग को रिहा कर दिया गया। वह अब अपना शोक पूरी तरह से व्यक्त कर पाएगा।”
 
 


Content Writer

suman prajapati

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News