शिल्पा शिरोडकर के बाद निकिता दत्ता को भी हुआ कोरोना, बोलीं- यह बिन बुलाया मेहमान..
Thursday, May 22, 2025-04:42 PM (IST)

मुंबई. कोरोना वायरस ने एक बार फिर दस्तक दे दी है। हाल ही में एक्ट्रेस शिल्पा शिरोडकर ने जानकारी दी थी कि वह कोरोना की चपेट में आ गई हैं। हालांकि, अब वह इससे रिकवर हो गई हैं। उनके बाद अब फिल्म ‘ज्वेल थीफ’ की एक्ट्रेस निकिता दत्ता को भी कोरोना हो गया है। इस बात की जानकारी उन्होंने खुद सोशल मीडिया पर शेयर की है।
निकिता दत्ता ने अपनी इंस्टाग्राम की स्टोरी में लिखा, ’कोविड मेरी मां और मुझे नमस्ते कहने आया है। उम्मीद है कि यह बिन बुलाया मेहमान ज़्यादा दिन नहीं रहेगा। इस छोटे से क्वारंटीन के बाद मिलते हैं। सभी सुरक्षित रहें।’ फिलहाल एक्ट्रेस अपने घर पर क्वारंटीन हैं और कहा जा रहा है कि उनमें सिर्फ हल्के लक्षण हैं।
एक्ट्रेस को लेकर ऐसी जानकारी के बाद उनके फैंस चिंतित हो गए हैं और उन्हें अपना ध्यान रखने की सलाह दे रहे हैं।
काम की बात करें तो निकिता दत्ता को हाल ही में फिल्म ज्वेल थीफ में देखा गया था। फिल्म में वह सैफ अली खान और जयदीप अहलावत के साथ नजर आई थीं। यह फिल्म 25 अप्रैल को पर्दे पर रिलीज हुई थी।