शादी के 4 साल बाद भरी  बॉर्डर 2 की प्रोड्यूसर निधि दत्ता की गोद, सावन के महीने में घर आई मां लक्ष्मी

Friday, Jul 18, 2025-09:35 AM (IST)

मुंबई: साल 2025 बी-टाउन स्टार्स के लिए ढेर सारी खुशियां लेकर आया है। जहां कुछ कपल अपने पहले बच्चे का स्वागत कर रहे हैं। वहीं कुछ स्टार्स के घर नन्हें मुन्नों की किलकारी गूंज उठी है। हाल ही में कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा के घर नन्हीं परी आई।

PunjabKesari

वहीं अब इस लिस्ट में एक और स्टार कपल का नाम जुड़ गया है। ये और कोई नहीं बल्कि  बॉर्डर 2 की प्रोड्यूसर निधि दत्ता हैं। जी हां, निधि दत्ता ने पति और उनके पति बिनोय गांधी शादी के 4 साल बाद पेरेंट्स बन गए हैं। कपल के घर लक्ष्मी आई है। प्रोड्यूसर निधि दत्ता का एक पोस्ट सामने आया है, जो कि इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है। आइए नजर डालते है पोस्ट पर..

PunjabKesari

 

पोस्ट शेयर करते हुए निधि ने कैप्शन में लिखा, 'सितारा दत्त गांधी 7.7.2025'। जानकारी के लिए बता दें कि सितारा का जन्म 7 जुलाई को हुआ था। निधि दत्ता ने पोस्ट पर लोग जमकर रिएक्ट कर रहे है।

PunjabKesari

 

बताते चलें कि निधि दत्ता की अपकमिंग फिल्म बॉर्डर 2 का अच्छा खासा बज बना हुआ है। इस मूवी को देखने के लिए लोग बेताब हैं। मूवी में सनी देओल, दिलजीत दोसांझ और वरुण धवन जैसे सितारे नजर आने वाले हैं। बॉर्डर 2 साल 2026 में 23 जनवरी को बड़े पर्दे पर दस्तक देगी। मालूम हो कि फिल्म बॉर्डर 1997 में रिलीज हुई थी जिसे लोगों ने काफी पसंद किया था।


Content Writer

Smita Sharma

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News