काजोल ने खूब उड़ाई शिल्पा शेट्टी की खिल्ली, तंग आकर डायरेक्टर बोला- अगर ये तुम्हारी बहन होती तो...

Thursday, Jul 10, 2025-12:53 PM (IST)

मुंबई. साल 1993 में रिलीज हुई एक्ट्रेस काजोल की फिल्म बाजीगर ने दर्शकों का खूब दिल जीता था। वहीं एक्ट्रेस की एक्टिंग को भी खूब सराहा गया था। वहीं, अब हाल ही में काजोल ने अपनी सुपरहिट फिल्म से जुड़ा एक किस्सा शेयर किया है, जिसे याद कर आज भी उन्हें हंसी आ जाती है।
 


एक इंटरव्यू में बात करते हुए काजोल ने बताया कि फिल्म के एक इमोशनल सीन में शिल्पा शेट्टी को एक लाश का रोल करना था। सीन काफी सीरियस था, लेकिन जैसे ही काजोल की नजर शिल्पा के पैरों पर गई, वह खुद को हंसने से रोक नहीं पाईं और इसके पीछे वजह थी शिल्पा के खूबसूरत तरीके से पॉलिश किए हुए पैर के नाखून।

PunjabKesari

काजोल ने हंसते हुए कहा- 'बेचारी शिल्पा लेटी हुई थीं और उन्हें मरी हुई लड़की का रोल करना था। लेकिन जब मैंने उनके पैर देखे तो सोचने लगी- अरे, मरते समय इतनी सुंदर नेल पॉलिश कौन लगाता है? और मैं हंसते-हंसते पागल हो गई।' 

काजोल ने बताया कि उस समय उन्हें सीन में रोना था लेकिन वह बार-बार हंसी रोकने में नाकाम रहीं। एक्ट्रेस ने कहा- 'अब्बास भाई बार-बार समझा रहे थे - बेबी, फोकस करो... तुम्हें रोना है इस सीन में। लेकिन मैं बार-बार शिल्पा के पैरों को देखकर हंसी में लोट-पोट हो रही थी।'

 

इसके बाद आखिरकार डायरेक्टर अब्बास को काजोल के प्रति सख्त होना पड़ा। उन्होंने कहा - 'सोचो, अगर ये तुम्हारी बहन होती तो क्या तुम ऐसे हंस रही होतीं? बस, फिर मैं एकदम सीरियस हो गई और सीन में डूब गई।'

बता दें, अब्बास-मस्तान की निर्देशित फिल्म बाजीगर 1993 में रिलीज हुई थी और यह हॉलीवुड मूवी A Kiss Before Dying से इंस्पायर्ड थी। इसमें शाहरुख खान ने एक एंटी-हीरो का रोल निभाया था- जो अपने परिवार के लिए बदला लेने के रास्ते पर चलता है। उस समय फिल्म काफी सुपरहिट साबित हुई थी।

वर्क फ्रंट की बात करें तो काजोल जल्द ही सरजमीन फिल्म में नजर आएंगी, जिसे कायोज ईरानी ने डायरेक्ट किया है। यह फिल्म 25 जुलाई को जियो सिनेमा पर स्ट्रीम होगी।
 


Content Writer

suman prajapati

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News