''Stree 2'' की सफलता के बाद ''स्त्री 3'' की तैयारी, एक्टर अभिषेक बनर्जी ने कहा – ''स्क्रिप्ट तैयार है''
Saturday, Aug 24, 2024-01:04 PM (IST)
मुंबई: श्रद्धा कपूर और राजकुमार राव की हालिया हिट फिल्म 'स्त्री 2' ने बॉक्स ऑफिस पर धूम मचा दी है। इस फिल्म ने न केवल दर्शकों का दिल जीता है बल्कि समीक्षकों से भी सराहना प्राप्त की है। 'स्त्री 2' ने कमाई के मामले में 'गदर 2' और शाहरुख खान की 'पठान' को भी पीछे छोड़ दिया है, और केवल 7 दिनों में वर्ल्डवाइड स्तर पर 401 करोड़ रुपये की शानदार कमाई की है।
वहीं फिल्म के अंत में मिले सस्पेंस के बाद, दर्शक अब 'स्त्री 3' के रिलीज होने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। इस बीच, फिल्म में 'जना' का किरदार निभा रहे अभिषेक बनर्जी ने 'स्त्री 3' के बारे में बड़ा अपडेट दिया है। उन्होंने बताया कि 'स्त्री 3' की तैयारी शुरू हो चुकी है और फिल्म की स्क्रिप्ट भी कुछ हद तक तैयार है। अभिषेक ने आश्वस्त किया, "स्त्री 3 के बनने में 'स्त्री 2' जितना समय नहीं लगेगा। इस फिल्म की स्क्रिप्ट के कुछ हिस्से तैयार हैं और यह 'स्त्री 2' से भी ज्यादा मजेदार होगी।"
बता दें,'स्त्री 2' मैडडॉक सुपरनेचुरल यूनिवर्स की चौथी फिल्म है। पहले भाग में चंदेरी शहर में 'स्त्री' नाम की चुड़ैल का खतरा था, जबकि दूसरे भाग में चंदेरी में 'सरकटे' का आतंक देखने को मिला। फिल्म में राजकुमार राव, श्रद्धा कपूर के अलावा पंकज त्रिपाठी, अपारशक्ति खुराना और अभिषेक बनर्जी जैसे कलाकारों ने प्रमुख भूमिकाएं निभाई हैं। श्रद्धा कपूर ने फिल्म में 'छलावा' का किरदार निभाया है, और 'स्त्री' का किरदार भूमि राजगौर ने अदा किया है। इसके अलावा, फिल्म में अक्षय कुमार, वरुण धवन और तमन्ना भाटिया ने कैमियो रोल किए हैं, और तमन्ना का स्पेशल नंबर भी दर्शकों द्वारा बहुत पसंद किया जा रहा है।
इस दौरान 'स्त्री 2' की सफलता के साथ ही दर्शकों का उत्साह और बढ़ गया है, और 'स्त्री 3' के लिए कई मीडिया रिपोर्ट्स में ये दावा किया गया है कि मूवी 2025 में सिनेमाघरों में रिलीज हो सकती है।