''अपने कपड़ों, मेकअप को कभी दोष मत दो!'' ऐश्वर्या राय ने लड़कियों को बताई पते की बात, कहा-स्ट्रीट हैरेसमेंट तुम्हारी गलती..
Tuesday, Dec 02, 2025-02:08 PM (IST)
मुंबई. बॉलीवुड एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय बच्चन यूं तो अक्सर अपने लुक्स या पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में रहती हैं। वहीं, हाल ही में एक्ट्रेस ने सड़क पर होने वाली छेड़छाड़ (स्ट्रीट हैरेसमेंट) के खिलाफ लड़कियों को ऐसा ज्ञान दिया है, जिसके बाद उनकी खूब तारीफ हो रही है। यह मैसेज उन्होंने लोरियल पेरिस के Stand Up ट्रेनिंग कैंपेन के लिए बनाए गए वीडियो में शेयर किया।

लोरियल पेरिस के Stand Up ट्रेनिंग कैंपेन के दौरान ऐश्वर्या राय ने महिलाओं से कहा कि वे किसी भी तरह की छेड़छाड़ के लिए खुद को दोष न दें। वीडियो में एक्ट्रेस कहती हैं- "स्ट्रीट हैरेसमेंट... उससे कैसे निपटें? आंखें झुकाकर? नहीं। प्रॉब्लम का आंख मिलाकर सामना करें। सिर ऊंचा रखें। मेरा शरीर, मेरी पहचान, मेरी कीमत, इन पर कभी समझौता मत करो। खुद पर शक मत करो। अपने लिए खड़े हो। अपने कपड़ों या मेकअप को दोष मत दो। स्ट्रीट हैरेसमेंट कभी भी आपकी गलती नहीं होती।"
ऐश्वर्या का ये वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है और यूजर्स उनकी बात पर सहमति जताते हुए उनकी खूब तारीफ कर रहे हैं। कई लोगों ने इसे जागरूकता बढ़ाने वाला और जरूरी मैसेज बताया।
वर्क फ्रंट पर ऐश्वर्या राय
वर्क फ्रंट की बात करें तो ऐश्वर्या आखिरी बार मणिरत्नम की फिल्म 'पोन्नियिन सेलवन: पार्ट 2' में देखा गया था, जिसने दुनियाभर में 344 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई की।
