B''Day Spl: इन दमदार 5 किरदारों की वजह से बॉलीवुड के ''सिंघम'' बने अजय देवगन
Monday, Apr 02, 2018-10:08 AM (IST)

मुंबई: बॉलीवुड एक्टर अजय देवगन आज 49 साल के हो गए हैं। 27 साल के फिल्मी सफर में अजय देवगन ने बॉलीवुड में एक से बढ़कर एक फिल्में की है। अजय को फिल्म में डायलॉग की कम ही जरुरत पड़ती है क्योंकि उनकी आंखें सब कुछ कह देती हैं। उनके 5 किरदारों के बारे में बताते हैं जिन्होंने इन्हें बॉलीवुड का 'सिंघम' बना दिया।
1. रेड
अजय की फिल्म 'रेड' हाल ही में रिलीज हुई है। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अब तक 94 करोड़ की कमाई कर चुकी है और जल्द ही यह आंकड़ा 100 करोड़ पहुंचने वाला है। 'रेड' में अजय ने एक ऐसे ईमानदार इनकम टैक्स अफसर का रोल निभाया है जो लोगों के सीधे दिल में उतर गया। यह फिल्म उत्तर प्रदेश में 80 के दशक में हुई रेड पर आधारित है।
2. सिंघम
'सिंघम' फिल्म साल 2011 में रिलीज हुई थी। इस फिल्म में अजय ने बाजीराव सिंघम का रोल निभाया था। जबरदस्त एक्शन और डायलॉग से भरपूर इस फिल्म ने साबित कर दिया कि बॉलीवुड में उनके जैसा कोई और सिंघम नहीं है। इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार ओपनिंग के साथ 150 करोड़ की कमाई की थी।
3. गंगाजल
फिल्मों में अजय देवगन ने रोमांटिक हीरो के अलावा, कॉमेडी और गंभीर किरदारो में भी हाथ आजमाया। दमदार एक्टिंग करके अजय ने साबित कर दिया कि वह हर तरह की कैटेगरी में फिट होते है फिर चाहे वो कोई भी रोल क्यों न हो। साल 2003 में आई 'गंगाजल' में अजय ने इंस्पैक्टर का रोल निभाया था। इस रोल को लोग आज भी याद करते है।
4. द लीजेंड ऑफ भगत सिंह
साल 2002 में सरदार भगत सिंह पर आधारित कई फिल्में रिलीज हुई थी लेकिन सिर्फ अजय के निभाए इस रोल को ही लोगों ने पसंद किया। इस फिल्म में अजय ने बेहद कम डायलॉग का इस्तेमाल किया था।
5. वन्स अपॉन ए टाइम इन मुंबई
साल 2010 में आई अजय देवगन की 'वन्स अपॉन ए टाइम इन मुंबई' फिल्म ने मानो बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा दिया था। इस फिल्म में अजय ने माफिया का रोल निभाया था जो हाजी मस्तान से प्रेरित था।