विरासत आगे बढ़ा रही... अजय देवगन के गाने पर न्यासा ने ओरी संग बनाई रील

Wednesday, Jul 16, 2025-01:59 PM (IST)


मुंबई: बाॅलीवुड एक्टर अजय देवगन और एक्ट्रेस मृणाल ठाकुर की फिल्म 'सन ऑफ सरदार 2' काया गाना 'पहला तू दूजा तू' रिलीज होने के बाद से ही चर्चा में हैं।  इसमें एक डांस स्टेप दिखाया गया था जिसमें अजय और मृणाल गाने के बोल पर हाथ मिलाते और उंगलियां बाहर निकालते नजर आ रहे थे। अब अजय की बेटी न्यासा देवगन ने ओरी के साथ इस डांस स्टेप को दोहराया है। 

PunjabKesari

नए वीडियो में, ओरी और नीसा देवगन कैमरे की ओर मुंह करके खड़े नजर आ रहे हैं। दोनों ने बिना किसी हाव-भाव के हाथ मिलाकर गाने के फिंगर स्टेप को दोहराया। वीडियो में लिखा था- 'सोचिए, आप हमसे नफरत करते हैं लेकिन हम घर पर ही ऐसा कर रहे हैं।' वहीं कैप्शन में लिखा था, 'उसे डांस सीखने की जरूरत ही नहीं पड़ी!!'

PunjabKesari

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में दोनों के ही फेस पर ना कोई एक्सप्रेशन दिखा और ना ही उन्होंने कोई डांस किया। इसकी वजह से यूजर्स ने उनकी खिंचाई करनी शुरू कर दी। एक यूजर ने लिखा- 'अजय का करियर अब खतरे में है..।'दूसरे ने लिखा-'वो अपने पिता की विरासत को आगे बढ़ा रही हैं। 'तीसरे ने कहा-'ये अबतक का बेस्ट वीडियो है।' एक और यूजर ने कहा-'अजय देवगन आपको इस वीडियो पर दो कॉपीराइट दे सकते हैं।'

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Orhan Awatramani (@orry)

बता दें क अजय देवगन की फिल्म 'सन ऑफ सरदार 2' की तो ये 25 जुलाई 2025 को रिलीज होने वाली है।फिल्म में एक्टर के साथ मृणाल ठाकुर, कुब्रा सैत, रवि किशन, दिवंगत एक्टर मुकुल देव और विंदू दारा सिंह जैसे स्टार्स अपने कॉमेडी का तड़का लगाने वाले हैं। फिल्म के एक गाने में पंजाबी एक्ट्रेस नीरू बाजवा भी नजर आएंगी। 


Content Writer

Smita Sharma

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News