विवादों में कृति सेनन की फिल्म ''दो पत्ती'' का गाना ''रांझण'', म्यूजिक प्रोड्यूसर ने लगाए चोरी के आरोप

Thursday, Aug 28, 2025-03:02 PM (IST)

मुंबई.  बॉलीवुड एक्ट्रेस कृति सेनन की हाल ही में आई फिल्म ‘दो पत्ती’ का सुपरहिट गाना ‘रांझण’ एक बार फिर चर्चा में है — लेकिन इस बार इसकी वजह इसकी लोकप्रियता नहीं, बल्कि संगीत चोरी का आरोप है। इस गाने के म्यूजिक कंपोजर्स सचेत-परंपरा पर एक अंतरराष्ट्रीय म्यूजिक प्रोड्यूसर ने बीट्स चुराने का गंभीर दावा किया है।

 

क्या है मामला?

यह आरोप KMKZ नाम के एक इंटरनेशनल म्यूजिक प्रोड्यूसर ने लगाया है। उन्होंने सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट करते हुए कहा कि 'रांझण' गाने में जो बीट्स इस्तेमाल की गई हैं, वो असल में उनके द्वारा दो साल पहले बनाए गए एक गाने ‘गुडबाय’ की बीट्स हैं।

KMKZ का कहना है कि उन्होंने ये बीट्स ऑनलाइन पोस्ट की थीं और वह पहले से ही पब्लिक डोमेन में मौजूद थीं। अब उनका दावा है कि सचेत-परंपरा ने बिना किसी अनुमति और क्रेडिट के उन्हीं बीट्स का प्रयोग अपने बॉलीवुड गाने में कर लिया।

 

KMKZ ने क्या कहा अपने वीडियो में?

KMKZ ने अपने वीडियो में बताया कि जब उन्होंने Spotify पर देखा कि 'रांझण' गाने को 290 मिलियन (29 करोड़) से ज्यादा बार स्ट्रीम किया जा चुका है, तो उन्हें गहरा झटका लगा। उन्होंने यह भी कहा कि गाने के क्रेडिट्स में सिर्फ टी-सीरीज और कंपोजर्स का नाम दिया गया है, जबकि बीट्स उनके हैं।

KMKZ ने दावा किया कि उन्होंने इस मुद्दे को सुलझाने के लिए टी-सीरीज और सचेत-परंपरा दोनों को ईमेल किए, लेकिन उन्हें कहीं से कोई जवाब नहीं मिला।

T-Series से संपर्क की कोशिश भी रही नाकाम

KMKZ के अनुसार, उन्होंने इस विवाद को शांतिपूर्वक सुलझाने की कोशिश में टी-सीरीज से बार-बार संपर्क साधा, लेकिन कोई भी प्रतिक्रिया नहीं आई। उनका कहना है कि इतने बड़े प्रोजेक्ट में उनकी क्रिएटिविटी का उपयोग किया गया और इसके लिए उन्हें न तो कोई क्रेडिट मिला, न ही कोई सम्मान।

KMKZ की मांग — “चोरी नहीं, सम्मान चाहिए”

वीडियो के अंत में KMKZ ने विनम्रता से मांग की कि उन्हें उनके संगीत योगदान के लिए उचित क्रेडिट और सम्मान दिया जाए। उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि वे किसी कानूनी कार्रवाई से पहले इस मामले को प्रोफेशनल तरीके से सुलझाना चाहते हैं।

फिल्म और गाने के बारे में
‘दो पत्ती’ हाल ही में रिलीज हुई एक फिल्म है, जिसमें कृति सेनन के अभिनय को सराहा गया है। वहीं गाना 'रांझण', जो फिल्म की रिलीज के साथ ही वायरल हो गया था, सचेत टंडन और परंपरा ठाकुर द्वारा गाया और कंपोज किया गया है। यह गाना सोशल मीडिया पर भी काफी ट्रेंड कर चुका है, लेकिन अब इसे लेकर एक नया विवाद शुरू हो गया है।
 


Content Writer

suman prajapati

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News