अहमदाबाद प्लेन क्रैश हादसे पर एक्टर ने बनाया AI की मदद से गाना, बस ये चीज़ देख भड़क गए लोग

Friday, Aug 22, 2025-10:41 AM (IST)

मुंबई. 12 जून, 2025 का वो काला दिन, जिसने 241 लोगों की जान ले ली, उसे कभी कोई नहीं भूला सकता। करीब ढाई महीने पहले अहमदाबाद में हुए प्लेन क्रैश हादसे ने दुनियाभर को झकझोर कर रख दिया था। हादसे में जान गंवाने वाले लोगों के जख्म आज भी उसी तरह ताजे हैं। हाल ही में इस प्लेन क्रैश पर यूएस बेस्ड एक्टर ने एक गाना बनाया गया है। इस गाने को देखने के बाद लोगों का गुस्सा भड़क गया है और वे एक्टर को खूब खरी खोटी सुना रहे हैं।
PunjabKesari

 

दरअसल, झारखंड मूल के यूएस बेस्ड एक्टर प्रशांत राय ने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI ) की मदद से प्लेन क्रैश हादसे पर गाना बनाया है, जिसका टाइटल है 'प्यार दा रंग'। इस गाने को उन्होंने अपने प्रोडक्शन न्यूयॉर्क पिक्चर के बैनर तले बनाया है। 
PunjabKesari

'प्यार दा रंग' गाना 23 अगस्त को रिलीज होगा, लेकिन इससे पहले इसका ट्रेलर सामने आया है।  इसका ट्रेलर शेयर करते हुए प्रशांत राय ने कैप्शन में लिखा है, "प्लेन क्रैश, अहमदाबाद प्लेन क्रैश, प्रशांत राय, प्यार दा रंग"। 

 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Prashant Rai (@prashantrai06)

क्या है इस गाने में
इस गाने में पहले एक प्लेन दिखाया गया है और उसके बाद कभी लड़का-लड़की मेट्रो पर कोजी हो रहे हैं, तो कभी लड़की स्विमिंग पूल से बिकिनी पहने बाहर आ रही है। इस तरह के सीन दिखाए गए हैं, जो लोगों को रास नहीं आ रहे। बस यही देख लोगों का गुस्सा बढ़ गया। एक यूजर ने लिखा, "ये इतिहास में सबसे खराब म्यूजिक वीडियो है"। 

PunjabKesari

 

दूसरे ने लिखा, "आपको शर्म आनी चाहिए ऐसे हादसे पर इतना भद्दा म्यूजिक बनाते हुए। हालांकि, ये पहली बार नहीं है जब खुद को एक्टर-निर्माता और एआई डाटा साइंस इंजिनियर बताने वाले प्रशांत राय ने कोई विवादित वीडियो बनाया है। इससे पहले वह ऑपरेशन सिंदूर से लेकर मेघालय में हुई घटना तक पर कई कंट्रोवर्शियल वीडियो बना चुके हैं और लोगों के निशाने आ चुके है।
 


Content Writer

suman prajapati

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News