रणवीर की कजिन की शादी में सोणी कुड़ी बन ओरी संग दिखी अजय देवगन की छोरी, गुलाबी सूट में दिखाया दिलकश अंदाज

Saturday, Jan 18, 2025-02:55 PM (IST)

मुंबई:  अजय देवगन और काजोल की लाडली नीसा यूं तो बाॅलीवुड से दूर है लेकिन उन्हें चर्चा में रहना अच्छे से आता है। आए दिन नीसा की तस्वीरें सोशल मीडिया पर छाईं रहती हैं। बी-टाउन के सबसे मशहूर स्टारकिड्स में से एक नीसा का स्टाइल स्टेटमेंट ही उन्हें सबसे अलग दिखाता है। जब हसीना ओरी के साथ रणवीर सिंह की कजिन की शादी में पहुंची तो वह गुलाबी सूट में कहर ढाती हुईं नजर आईं। 

PunjabKesari

नीसा पेस्टल पिंक कलर का शरारा सूट पहनी हुई नजर आ रही हैं। नीसा देवगन के शरारा सूट में राउंड नेकलाइन और ऑफ शोल्डर स्लीव वाली कुर्ती है।

PunjabKesari

 इसके अलावा जॉर्जेट के कपड़े से बने शरारा के बॉटन पार्ट को कुर्ती की मैचिंग एम्बॉयडरी से सजाया गया है। पेस्टल पिंक कलर के शरारा सूट का दुपट्टा काफी लाइटवेटेड है, जिसकी गोल्डन बॉर्डर टीजिंग एलिमेंट एड कर रही है। खास बात है कि नीसा देवगन ने अपने दुपट्टे को आगे की ओर दोनों हाथों पर फैलाकर स्टाइल किया। 

PunjabKesari

नीसा देवगन ने अपने लुक के साथ मिनिमल लेकिन हैवी जूलरी पहनी थी। उन्होंने कानों में बड़े और भारी ड्रॉप ईयररिंग्स पहने तो एक हाथ में लेयर्स में ब्रेसलेट स्टाइल किए। इसके अलावा गोल्डन सैंडल पहनी थी। खुले बालों में नीरा का परफेक्ट मेकअप खूबसूरती बढ़ा रहा था।


Content Writer

Smita Sharma

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News