कैंसर की वापसी के बावजूद भी ताहिरा ने दिखाया अटूट हौसला, ''Tahira 3.0'' बनकर काम पर लौटीं आयुष्मान की बीवी
Thursday, Apr 24, 2025-08:11 PM (IST)

मुंबई. लेखिका, फिल्ममेकर और मोटिवेशनल स्पीकर ताहिरा कश्यप खुराना एक बार फिर उसी बीमारी से जूझ रही हैं, जिससे 7 साल पहले उनका सामना हुआ था। आयुष्मान खुराना की पत्नी ताहिरा ने हाल ही में अपने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए बताया कि उन्हें फिर से ब्रेस्ट कैंसर हो गया है। इसके बावजूद, उन्होंने हार मानने के बजाय खुद को एक नई पहचान दी- 'Tahira 3.0'- और एक नई ऊर्जा के साथ फिर से काम की दुनिया में वापसी कर ली है।
इंस्टाग्राम पर शेयर की भावुक पोस्ट
हाल ही में ताहिरा ने अपने इंस्टाग्राम पर एक दिल को छू लेने वाली पोस्ट शेयर की। उन्होंने अपनी लैपटॉप स्क्रीन की एक तस्वीर शेयर की, जिसमें साफ लिखा था कि वह एक नई स्क्रिप्ट लिखने की तैयारी में हैं। इस तस्वीर के साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा- “लाइफ अपडेट— ब्रह्मांड और भगवान का शुक्रिया जिन्होंने मुझे बेहतर बनने का मौका दिया। अगर ये मुश्किलें न आतीं, तो मैं शायद कभी प्यार और जीवन की सच्ची कीमत न समझ पाती।”
कैंसर से लड़ाई और ज़िंदगी की जंग
ताहिरा को सबसे पहले 2018 में स्टेज ज़ीरो ब्रेस्ट कैंसर का पता चला था। उस समय भी उन्होंने अपनी कहानी को खुलकर शेयर किया और हजारों लोगों को अपनी सकारात्मकता से प्रेरित किया था। इस बार, 7 अप्रैल को उन्होंने एक और पोस्ट में बताया कि उनकी नियमित जांच के दौरान कैंसर की वापसी का पता चला, लेकिन उन्होंने डर को अपने ऊपर हावी नहीं होने दिया।
फिर से काम पर लौटीं
ताहिरा ने बताया कि वह अब फिर से स्क्रिप्ट लिखने में जुट गई हैं और एक बार फिर से जीवन की दौड़ में शामिल हो चुकी हैं। उन्होंने इसे "Tahira 3.0" का नाम दिया है- एक ऐसा वर्जन जो जीवन के उतार-चढ़ाव से जूझकर और भी मजबूत होकर लौटा है।