अजय देवगन के भतीजे दानिश देवगन ने रखा निर्देशन में कदम, रिलीज किया पहला गाना ''हंजू'', देखें वीडियो

Tuesday, Sep 12, 2023-04:09 PM (IST)

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। बॉलीवुड एक्टर अयज देवगन का भतीजा दानिश देवगन जल्द ही डायरेक्शन में डेब्यू करने जा रहे हैं। उन्होंने म्यूजिक एल्बम हंजू को डायरेक्ट किया हैं। हाल ही में इस सॉन्ग की पहली झलक सामने आई थी। जिसके बाद दो दानिश एक चर्चित नाम बन गए। वहीं, अब दानिश के निर्देशन में बना गाना रिलीज हो गया है। 


इस सॉन्ग में एक्टर व मॉडल प्रियांक शर्मा हैं और इशिता राज लीड स्टार्स हैं। गाने को फेमस सिंगर जावेद अली ने गाया है। वहीं, इसका म्यूजिक सचिन और आशु ने दिया है। इस गानें में प्रियांक और इशिता के बीच के प्यार की कहानी को खूबसूरती से दर्शाया गया है। गाना सुनने में बेहद इमोशनल है जो आपकी आंखों में आसूं जरूर ला देगा। 


बता दें कि, दानिश लंबे समय से हिंदी सिनेमा से जुड़े हुए हैं। वे कई ब्लॉकबस्टर फिल्मों में बतौर असिस्टेंट डायरेक्टर के काम किया है। वहीं, वे अजय देवगन की प्रोडक्शन कंपनी में कंटेंट हेड भी हैं। 


Content Editor

kahkasha

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News