पति अजय देवगन के बर्थडे पर काजोल का पोस्ट,तस्वीर शेयर कर यूं ली एक्टर की चुटकी

Wednesday, Apr 02, 2025-02:59 PM (IST)

मुंबई: बॉलीवुड के सिंघम यानि एक्टर अजय देवगन 2 अप्रैल को अपना 56वां जन्मदिन मना रहे हैं। इस मौके पर कई स्टार्स और एक्टर्स के फैंस उन्हें जमकर बधाई दे रहे हैं।अजय की स्टार वाइफ काजोल ने भी एक्टर को जन्मदिन की बधाई दी है। काजोल ने अजय के साथ अपनी एक खूबसूरत और यादगार तस्वीर शेयर की है।

PunjabKesari

 

इस तस्वीर में काजोल और अजय की केमिस्ट्री देखते ही बन रही है। शेयर की तस्वीर के साथ लिखा कैप्शन भी काफी मजेदार है। अपने नटखट अंदाज के लिए फेमस काजोल ने अजय को बर्थडे विश करते हुए चुटकी ली। उन्होंने लिखा-सभी कूल लोग अगत्स में पैदा होते हैं लेकिन कोई बात नहीं, हम फिर भी तुम्हें हैप्पी बर्थडे कह देते हैं। 😉 🥳 हमेशा मुझसे बड़े होने के लिए धन्यवाद।'

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Kajol Devgan (@kajol)

काजोल और अजय ने साथ में कई फिल्में की हैं, और इसके बाद दोनों ने शादी रचा ली थी. काजोल और अजय ने साख में हलचल, गुंडाराज, इश्क, प्यार तो होना ही था, दिल क्या करे और राजू चाचा समेत कई फिल्मों में काम किया है।

 

 अजय और काजोल ने साल 1999 में शादी रचाई थी और इस शादी से स्टार कपल के दो बच्चे निसा और युग हैं। काजोल और अजय ने साथ में कई फिल्में की हैं जिसमें गुंडाराज, इश्क, प्यार तो होना ही था, दिल क्या करे और राजू चाचा समेत कई फिल्में हैं। 

 


Content Writer

Smita Sharma

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News