कार्डियक अरेस्ट ने छीनी एक्टर-डायरेक्टर मनोज भारतीराजा की जिंदगी, 48 की उम्र में ली अंतिम सांस

Wednesday, Mar 26, 2025-10:11 AM (IST)

मुंबई: तमिल फिल्मों के निर्देशक भारतीराजा के बेटे एक्टर मनोज का चेन्नई में निधन हो गया है। 48 के एक्टर की  कार्डियक अरेस्ट से जिंदगी छीन ली।

PunjabKesari

 नादिगर संगम (एक्टर्स के संघ) द्वारा सोशल मीडिया मंच 'एक्स' पर दी गई जानकारी के अनुसार, 'निर्देशक भारतीराजा के बेटे मनोज के.भारतीराजा का हार्ट अटैक के कारण निधन हो गया।' रिपोर्ट्स के मुताबिक कुछ दिन पहले उनकी बाईपास सर्जरी हुई थी। 

PunjabKesari

उनके परिवार में उनकी बीवी अश्वथी उर्फ नंदना और दो बेटियां अर्शिता और मथिवाथानी हैं। Manoj Bharathiraja ने एक हीरो के रूप में अपने पिता के निर्देशन में बनी तमिल फिल्म 'ताज महल' से शुरुआत की, जिसके बाद उन्होंने बाद में 'ईरा नीलम' और 'वरुशामेल्लम वसंतम' सहित कई फिल्मों में एक्टिंग की।

 

हालिया कामों में वेंकट प्रभु और सिम्बू की 'मनाडू' और कार्थी की 'विरुमन' शामिल हैं। उन्हें आखिरी बार प्राइम वीडियो के 'स्नेक एंड लैडर्स' में देखा गया था। एक्टर होने के अलावा उन्होंने तमिल फिल्मों का निर्देशन भी किया है। उन्होंने 'ताज महल' में बतौर सिंगर एआर रहमान द्वारा रचित 'ईची एलुमिची' गाकर अपनी शुरुआत की थी।

 


Content Writer

Smita Sharma

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News