विक्रांत के बर्थडे पर पत्नी शीतल का दिल छूने वाला पोस्ट, बेटे संग तस्वीरें शेयर कर लिखा- ''जिंदगी में बार-बार आपको ही चुनूंगी''
Thursday, Apr 03, 2025-02:49 PM (IST)

मुंबई. फिल्म '12th फेल' और 'हसीन दिलरुबा' फिल्मों के एक्टर विक्रांत मैसी का आज जन्मदिन है। 3 अप्रैल को एक्टर अपना 38वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे हैं। इस मौके पर उन्हें फैंस और करीबियों की सोशल मीडिया पर खूब बधाइयां मिल रही हैं। इसी बीच विक्रांत की पत्नी शीतल ठाकुर ने भी उन्हें बेहद खास अंदाज में बर्थडे विश किया है और सोशल मीडिया पर एक प्यारी सी पोस्ट शेयर की है, जो सबका दिल जीत रही है।
शीतल ठाकुर ने पति के बर्थडे पर अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से एक तस्वीर शेयर की, जिसमें वह और विक्रांत अपने बेटे वरदान के साथ नजर आ रहे हैं। इसके अलावा उन्होंने एक और प्यारी तस्वीर पोस्ट की, जिसमें विक्रांत अपने बेटे वरदान को प्यार से किस कर रहे हैं। यह तस्वीर फैंस के बीच काफी वायरल हो रही है और लोगों का दिल छू रही है।
पोस्ट में शीतल ने विक्रांत के लिए लिखा, "जन्मदिन मुबारक हो माय लव। आप एक शानदार इंसान हो। एक पति और पिता के रूप में आप बेहतरीन हो, और इस प्यार और समर्पण का जश्न मनाया जाना चाहिए। मैं जिंदगी में बार-बार आपको ही चुनूंगी।"
शीतल ने विक्रांत के जन्मदिन पर उनके लिए एक स्पेशल केक भी ऑर्डर किया, जिस पर लिखा था, "बेस्ट हसबैंड, डैड।"
शीतल का ये पोस्ट फैंस के बीच खूब वायरल हो रहा है और फैंस उनके इस पोस्ट पर एक्टर को बर्थडे विश भी करते नजर आ रहे हैं।
वर्कफ्रंट पर, विक्रांत मैसी कई सुपरहिट फिल्मों और टीवी सीरियल्स में नजर आ चुके हैं, जहां वो अपनी एक्टिंग से फैंस का दिल जीतने में हमेशा कामयाब रहे हैं। एक्टर को आखिरी बार फिल्म द साबरमती रिपोर्ट में देखा गया था, जो काफी सुपरहिट साबित हुई थी।