अक्षय कुमार स्टारर Prithviraj की रिलीज डेट आई सामने, इस रोल में नजर आएंगे Sonu Sood

Thursday, Feb 10, 2022-04:05 PM (IST)

नई दिल्ली। अक्षय कुमार और मानुषी छिल्लर स्टारर फिल्म 'पृथ्वीराज' पिछले लंबे समय से चर्चा में बनी हुई है। अब फिल्म को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है। थोड़े देर पहले फिल्म के मेकर्स ने सोशल मीडिया पर फिल्म का मोशन पोस्टर जारी करते हुए फिल्म की रिलीज डेट की घोषणा की है। बता दें क फिल्म इस साल 10 जून को सभी सिनमाघरों में रिलीज होने वाली है। वहीं खास बात बता दें कि फिल्म में सोनू सोदू भी अहम भूमिका निभाने वाले हैं। फिल्म में सोनू चांद वरदाई का किरदार में नजर आने वाले हैं। 

 

 

वहीं बता दें कि यश राज फिल्म्स पहली बार एक ऐतिहासिक फिल्म “पृथ्वीराज” बना रही है. यह फिल्म निडर और पराक्रमी सम्राट पृथ्वीराज चौहान के जीवन और वीरता पर आधारित है. सुपरस्टार अक्षय कुमार उस महान योद्धा की भूमिका निभा रहे हैं, जिसने बेरहम आक्रमणकारी मुहम्मद गोरी का बहादुरी से सामना किया था. अक्षय ने सोशल मीडिया पर फिल्म का टीज़र जारी करते हुए इस महान योद्धा की बहादुरी और साहस को सलाम किया।


Content Writer

Deepender Thakur

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News