अक्षय कुमार का बड़ा कदम: SM राजू की मौत के बाद भारत भर के 650 स्टंटमैन का कराया इंश्योरेंस, होगा कैशलेस मेडिकल ट्रीटमेंट

Friday, Jul 18, 2025-10:04 AM (IST)


मुंबई: साउथ फिल्म इंडस्ट्री में पिछले दिनों उस वक्त हड़कंप मचा हुआ है। दरअसल, तमिल फिल्म ‘वेट्टवम’ की शूटिंग के दौरान स्टंटमैन एसएम राजू की जान चली गई। ये हादसा एक्टर आर्या और निर्देशक पा. रणजीत की फिल्म के सेट पर हुआ। वैसे ये पहली बार नहीं हैं।इससे पहले भी कईस्टंट परफॉर्म सेटपर एक चूक से मौत का शिकार हो चुके हैं। फिल्मों के लिए ये वो खतरों के खिलाड़ी हैं जो फिल्म को पूरा करने में सबसे बड़ा रोल अदा करते हैं लेकिन कभी सुर्खियों में नहीं आते।

PunjabKesari

अब स्टंटमैन एसएम राजू की मौत के बाद बाॅलीवुड का एक एक्टर जान जोखिम में डालने वाले इन वर्कस की मदद के लिए आगे आया है। ये और कोई नहीं बल्कि अक्षय कुमार हैं। अक्षय सिर्फ पर्दे पर ही हीरोगिरी नहीं दिखाते, बल्कि वो रियल लाइफ हीरो भी हैं।सुपरस्टार ने एक बड़ा कदम उठाते हुए भारत के 650 से ज्यादा स्टंटमैंन और स्टंटवुमन का व्यक्तिगत रूप से बीमा करवाया है।

 

PunjabKesari

अक्षय कुमार न फिल्म इंडस्ट्री के स्टंट कलाकारों की सुरक्षा को लेकर एक सराहनीय पहल की है। इस घटना के बाद अक्षय कुमार ने इंडियन स्टंट आर्टिस्ट्स के लिए इंश्योरेंस स्कीम लॉन्च की है। इस स्कीम के तहत 650 से 700 स्टंट आर्टिस्ट्स को कवर किया गया है। 'गुंजन सक्सेना', 'अंतिम', 'OMG 2' और आने वाली फिल्में 'धड़क 2' में काम कर चुके हैं, वेटरन स्टंट डायरेक्टर विक्रम सिंह दहिया ने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया, 'अक्षय सर की बदौलत अब बॉलीवुड में लगभग 650 से 700 स्टंटमैन और एक्शन क्रू सदस्य बीमा के तहत कवर हो गए हैं। इस पॉलिसी में ₹5 से ₹5.5 लाख तक कैशलेस मेडिकल ट्रीटमेंट शामिल है, चाहे चोट सेट पर हो या सेट के बाहर लगी हो।'


बॉलीवुड और साउथ फिल्मों में स्टंट आर्टिस्ट्स जान जोखिम में डालकर काम करते हैं लेकिन सुरक्षा और इंश्योरेंस जैसी बेसिक सुविधाएं उन्हें अक्सर नहीं मिलतीं। एसएम राजू की मौत ने इस दर्दनाक सच्चाई को सामने ला दिया।

बता दें कि तमिल फिल्म ‘वेट्टुवम‘ की शूटिंग के दौरान 13 जुलाई को एक दर्दनाक हादसे में वेटरन स्टंटमैन एसएम राजू की मौत हो गई थी। फिल्म के निर्देशक पा. रणजीत हैं और इसमें एक्टर आर्या लीड रोल में हैं। हादसे का वीडियो भी सोशल मीडिया पर सामने आया है, जिसमें राजू एक खतरनाक कार-टॉपलिंग स्टंट करते नजर आ रहे हैं। कार रैंप पर चढ़ते हुए संतुलन खो बैठती है और कई बार पलटते हुए उलटी गिरती है। मौके पर मौजूद क्रू को जब तक कुछ समझ आता, तब तक बहुत देर हो चुकी थी। गंभीर रूप से घायल राजू ने वहीं दम तोड़ दिया।


Content Writer

Smita Sharma

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News