अक्षय कुमार शादी में मंच पर गाते रहे ''मुझ में तू'' गाना उधर दूल्हा-दुल्हन एक-दूजे पर जताते रहे प्यार
Thursday, Dec 05, 2024-12:07 PM (IST)
मुंबई:बाॅलीवुड के 'खिलाड़ी कुमार' यानि अक्षय कुमार इंडस्ट्री के सबसे बिजी एक्टर्स में से एक हैं। साल 2024 में अक्षय की कई फिल्में आईं हैं और साल 2025 में भी कई प्रोजेक्ट लाइन में लगे हुए हैं।अपने हैक्टिक शेड्यूल के बाद भी अक्षय कुमार एक शादी में शामिल होने के लिए गए थे। इस शादी से अक्षय का वीडियो सामने आया है जिसमें वह गाना गाते दिख रहे हैं। उन्होंने अपनी फिल्म स्पेशल 26 का गाना गाकर सभी को इंप्रेस कर दिया। इतना ही नहीं उन्होंने दूल्हा-दुल्हन पर भी प्यार लुटाया। इस कार्यक्रम में, अक्षय ट्रेंच कोट, ट्राउजर और काले जूते के साथ मोटी एक सिल्वर चेन पहने दिख रहे हैं।
वीडियो की शुरुआत में पहले अक्षय स्टेज पर गाते दिख रहे हैं और उनके एक हाथ में माइक है जबकि दूसरा हाथ से अपनी जेब में है। अपने गाने से उन्होंने सभी का दिल जीत लिया।जैसे ही मुझ में तू गाना शुरू करते हैं तो लोग चियर करने लगते हैं।
वीडियो में आगे वो स्टेज पर बैठे दूल्हा-दुल्हन की ओर बढ़ते दिख रहे हैं और गाते हुए उन पर प्यार बरसाते दिख रहे हैं। हालांकि, इसी दौरान दूल्हा और दुल्हन एक-दूसरे की तरफ देखते हुए पोज दे रहे हैं और एक-दूसरे को चूमते नजर आ रहे हैं। वीडियो के कैप्शन में लिखा गया है, 'अक्षय कुमार पिछले सप्ताह एक शादी में गाना गाते हुए।'
वर्कफ्रंट की बात करें तो अक्षय कुमार रोहित शेट्टी की कॉप यूनिवर्स फिल्म सिंघम अगेन में नजर आए थे। फिल्म में वो सूर्यवंशी के रोल में नजर आए थे।अपकमिंग फिल्मों की बात करें तो अक्षय के पास 'स्काई फोर्स' है जो एक एक्शन-ड्रामा है।
यह फिल्म भारत के पहले और सबसे घातक हवाई हमले की सच्ची कहानी बयां करती है। यह फिल्म 24 जनवरी, 2025 को रिलीज होगी। 'स्काई फोर्स' के अलावा, अक्षय के पास सी. शंकरन नायर, 'जॉली एलएलबी 3', 'हाउसफुल 5' में नजर आएंगे।#AkshayKumar singing a song at a wedding last week pic.twitter.com/G4vDOig3x9
— AkkianStar (@Akkian_Star) December 4, 2024