''हर एक्शन हीरो के पीछे एक पत्नी होती है..ट्विंकल खन्ना के बर्थडे पर अक्षय कुमार का फनी पोस्ट, यूं बनाया ''मिसेज'' के दिन को खास

Tuesday, Dec 30, 2025-02:24 PM (IST)

मुंबई. बॉलीवुड के सबसे चहेते कपल्स में शुमार अक्षय कुमार और ट्विंकल खन्ना अपनी मस्तीभरी केमिस्ट्री के लिए हमेशा सुर्खियों में रहते हैं। दोनों सोशल मीडिया पर अक्सर एक-दूसरे के लिए प्यार और ह्यूमर से भरे पोस्ट शेयर करते हैं, जिन्हें फैंस खूब पसंद करते हैं। वहीं, हाल ही में अक्षय ने पत्नी ट्विंकल खन्ना के बर्थडे पर ऐसा ही एक खास और मजेदार पोस्ट शेयर किया, जो देखते ही देखते वायरल हो गया।

 

ट्विंकल खन्ना के 52वें जन्मदिन को अक्षय कुमार ने बेहद अलग और हंसाने वाले अंदाज में सेलिब्रेट किया। उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर पोस्ट की, जिसमें दोनों ब्लैक आउटफिट में नजर आ रहे हैं। फोटो में ट्विंकल सीरियस चेहरे के साथ अक्षय की ओर किक मारती दिखती हैं, जबकि अक्षय हंसते हुए उनका पैर थामे हुए नजर आते हैं। यह तस्वीर ने दोनों के रिश्ते की मस्ती और आत्मीयता को खूबसूरती से बयां करती दिखती है।

 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Akshay Kumar (@akshaykumar)

अक्षय का मजेदार कैप्शन

तस्वीर के साथ अक्षय कुमार ने अपनी ‘एक्शन हीरो’ वाली छवि पर भी चुटकी ली। उन्होंने लिखा- 'हर एक्शन हीरो के पीछे एक पत्नी होती है, जो उसे एक नजर या एक किक में ही ढेर कर सकती है। मिसेज फनीबोन्स, तुम मुझे किसी भी स्टंट से ज्यादा जोर से मारती हो। जन्मदिन मुबारक हो, लव यू।' 

 

इस पोस्ट के वायरल होते ही मजेदार रिएक्शन भी सामने आने लगे। किसी ने ट्विंकल को “मिसेज खिलाड़ी कुमार” कहा, तो किसी ने अक्षय को दोबारा फुल-फॉर्म में एक्शन फिल्म साइन करने की सलाह दे डाली। कई फैंस ने इस जोड़ी को “परफेक्ट कपल” बताते हुए कहा कि ये दोनों सच में मेड फॉर ईच अदर हैं।

शादी और परिवार

बता दें, अक्षय कुमार और ट्विंकल खन्ना ने जनवरी 2001 में शादी की थी। दोनों दो बच्चों के पेरेंट्स हैं- बेटा आरव और बेटी नितारा। फिल्मों से दूरी बनाकर ट्विंकल ने लेखन की दुनिया में अपनी अलग पहचान बनाई है। उन्होंने ‘मिसेज फनीबोन्स’ से बतौर लेखिका शुरुआत की और इसके बाद कई चर्चित किताबें लिखीं, जिनमें ‘द लीजेंड ऑफ लक्ष्मी प्रसाद’, ‘पजामाज आर फॉरगिविंग’ और ‘वेलकम टू पैराडाइज’ शामिल हैं।


 


Content Writer

suman prajapati

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News