अक्षय कुमार को हुआ कोरोना, अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी में नहीं होंगे शामिल!

Friday, Jul 12, 2024-03:33 PM (IST)

मुंबई. एक्टर अक्षय कुमार को लेकर हाल ही में बड़ी खबर सामने आई है। एक्टर कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। सूत्रों के अनुसार, एक्टर पिछले दो दिनों से अस्वस्थ महसूस कर रहे थे। वह अपनी नई रिलीज 'सरफिरा' के प्रचार के लिए कई जगहों पर जा रहे हैं। उन्होंने आज सुबह अपना कोरोना टेस्ट करवाया, जो पॉजिटिव आया है। एक्टर ने खुद को अलग कर लिया है और अपने डॉक्टरों के द्वारा बताई गई सभी सावधानियां बरत रहे हैं। 

PunjabKesari
बता दें कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद अक्षय अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी में शामिल नहीं हो सकते हैं। कपल की शादी में देश-विदेश से तमाम मेहमान शामिल होंगे, जिनमें किम-क्लो कार्दशियन, जॉन सीना, लालू यादव, ममता बनर्जी और बॉलीवुड स्टार्स हैं। अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी 12 जुलाई को है। 13 जुलाई को 'शुभ आशीर्वाद' और 14 जुलाई को एक भव्य रिसेप्शन होगा।

 PunjabKesari
बता दें अक्षय की फिल्म सरफिरा हाल ही में रिलीज हुई है। यह फिल्म जीआर गोपीनाथ के जीवन की घटनाओं पर आधारित है। इस फिल्म को लोगों का मिलाजुला रिस्पॉन्स मिल रहा है। फिल्म का निर्देशन सुधा कोंगरा ने किया है। अक्षय के अलावा राधिका मदान, सीमा बिस्‍वास, परेश रावल और जय उपाध्‍याय भी अहम भूमिका में हैं। 


Content Editor

Parminder Kaur

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News