आलिया की मां सोनी संग हुआ स्कैम: ड्रग्स केस में फंसाने की हुई नाकामयाब कोशिश, बोलीं-मेरा आधार नंबर...

Saturday, May 18, 2024-04:50 PM (IST)

मुंबई: बाॅलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट के परिवार से हाल ही में एक शाॅकिंग खबर सामने आई है। खबर है कि आलिया भट्ट की मां और एक्ट्रेस सोनी राजदान एक स्कैम हुआ वो भी ड्रग्स का।

PunjabKesari

 

जी हां, दिल्ली कस्टम पुलिस से उनके पास कॉल आई जिसके बाद उनका आधार कार्ड नंबर मांगा गया और उनसे पैसे एंठने की कोशिश भी की गई। चलिए जानते हैं पूरी बात...

PunjabKesari

सोनी राजदान ने पोस्ट शेयर कर लिखा- 'बहुत बड़ा स्कैम हम लोगों के आसपास चल रहा है। किसी ने मुझे फोन किया और कहा कि वो दिल्ली कस्टम से बोल रहा है। उन्होंने मेरे से कहा कि मैंने कोई गैरकानूनी ड्रग्स ऑर्डर की हैं। साथ ही उन्होंने मेरे से कहा कि वो पुलिस से भी ताल्लुक रखते हैं। मेरे से उन्होंने मेरा आधार कार्ड नंबर मांगा। जैसे मेरे पास कॉल आई उसी तरह मेरे जानने में कुछ और लोगों के पास कॉल आ चुकी है।'

उन्होंने आगे लिखा-'ये लोग कॉल करके आपको डराते हैं, धमकाते हैं और इसी तरह बात करके आप लोगों से मोटा पैसा लेने की कोशिश करते हैं।बॉटम लाइन ये है कि आप लोग इनकी बातों में मत फंसना और न ही इनकी बातों में आना।मेरे जानकारी में कोई इनकी बातों में आ गया और उसने मोटा पैसा ट्रांसफर कर दिया, वो अब परेशान है। किसी के साथ ये सब न हो इसलिए मैं ये पोस्ट शेयर कर रही हूं क्योंकि कोई भी इससे डर सकता है।'

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Soni Razdan (@sonirazdan)


अपनी बात जारी रखते हुए आलिया की मां ने आगे लिखा-'उन लोगों ने जब मेरे से मेरा आधार कार्ड नंबर पूछा तो मैंने उनसे कहा कि मैं थोड़ी देर में उनका डिटेल्स देती हूं। उन्होंने उसके बाद मुझे कॉल बैक नहीं की पर मेरे लिए भी ये एक्स्पीरियंस काफी डरा देने वाला था। इस तरह के किसी भी नंबर से अगर आप लोगों को कॉल आए तो उसे तुरंत सेव करें और पुलिस के पास लेकर जाएं।मैं ऐसे 3 लोगों को जानती हूं जिनके पास इसी तरह की कॉल्स आईं इसलिए आप लोग सावधान रहें और सुरक्षित भी।'


 


Content Writer

Smita Sharma

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News