“आप हमारी पूरी दुनिया हैं..मां सोनी के बर्थडे पर आलिया भट्ट का खास पोस्ट, शेयर की मम्मा संग दिल छू लेने वाली तस्वीरें
Sunday, Oct 26, 2025-04:05 PM (IST)
मुंबई. बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट ने अपनी मां और दिग्गज एक्ट्रेस सोनी राजदान का 69वां जन्मदिन बेहद खास अंदाज में सेलिब्रेट किया। इस खास मौके पर आलिया ने सोशल मीडिया पर अपनी मां संग कुछ खूबसूरत तस्वीरें शेयर कीं और दिल को छू लेने वाला नोट भी लिखा, जिसे देखकर फैंस भावुक हो गए।

मां संग शेयर कीं प्यारी तस्वीरें
आलिया भट्ट ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर सोनी राजदान संग कुछ यादगार पल शेयर किए हैं। पहली तस्वीर में सोनी राजदान अपनी बेटी आलिया को प्यार से गले लगाती नजर आ रही हैं, जबकि दूसरी तस्वीर में दोनों मां-बेटी डिनर के दौरान हंसी-मजाक करते दिखाई दे रही हैं।
इन तस्वीरों के साथ आलिया ने कैप्शन में लिखा –“हैप्पी बर्थडे मम्मा बर्डी आप हमारी पूरी दुनिया हैं और आप इसे हर दिन और भी खूबसूरत बना देती हैं।”
आलिया का यह पोस्ट सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया। फैंस और सेलेब्स ने कमेंट सेक्शन में सोनी राजदान को जन्मदिन की खूब शुभकामनाएं देते नजर आ रहे हैं।

सोनी राजदान का फिल्मी सफर
सोनी राजदान हिंदी सिनेमा और टेलीविजन की जानी-मानी एक्ट्रेस हैं। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत थिएटर और छोटे पर्दे से की थी। उनके शुरुआती टीवी शोज में ‘बुनियाद’ और ‘ये कहां आ गए हम’ जैसे लोकप्रिय धारावाहिक शामिल हैं। फिल्मों की बात करें तो उन्होंने कई क्लासिक और प्रभावशाली फिल्मों में शानदार अभिनय किया है — जैसे ‘36 चौरंगी लेन’, ‘मंडी’, ‘सारांश’, और ‘खामोश’। हाल के वर्षों में उन्होंने मेघना गुलज़ार की फिल्म ‘राज़ी’ में आलिया भट्ट की ऑनस्क्रीन मां की भूमिका निभाकर खूब सराहना बटोरी थी।
