आलिया भट्ट एयरपोर्ट पर कूल एंड कैजुअल लुक में स्पॉट हुईं आलिया भट्ट, कैमरे के सामने यूं दिए पोज
Tuesday, Apr 01, 2025-06:02 PM (IST)

मुंबई. बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट हमेशा अपने लुक्स और फैशन सेंस के लिए सुर्खियों में रहती हैं। वह अक्सर एयरपोर्ट पर अपनी स्टाइलिश और कूल एंट्री से मीडिया का ध्यान खींच लेती हैं और आज भी कुछ ऐसा ही हुआ। हाल ही में आलिया को एयरपोर्ट पर कैजुअल लुक में स्पॉट किया गया, जहां से उनकी तस्वीरें इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रही हैं।
लुक की बात करें तो एयरपोर्ट पर आलिया भट्ट बेज कलर के को-ऑर्ड सेट में नजर आईं, जिसमें वह काफी कुल लग रही हैं। इस लुक को उन्होंने अपनी शेड्स और मिनिमल एक्सेसरीज़ के साथ कम्प्लीट किया। उनका लुक न केवल कूल था, बल्कि बहुत ही एलीगेंट भी था। साथ में उन्होंने ब्राउन कलर का बैग लिया, जो उनके आउटफिट के साथ परफेक्टली मैच कर रहा है।
आलिया एयरपोर्ट पर आते ही पैपराजी से घिरीं, लेकिन उन्होंने बड़े ही अच्छे तरीके से कैमरों के सामने पोज़ दिए।
आलिया ने पैपराजी को देखकर हाथ हिलाकर वेव भी किया। एक्ट्रेस की ये तस्वीरें अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं। फैंस उनके लुक की खूब सराहना कर रहे हैं।
वर्कफ्रंट की बात करें तो आलिया भट्ट को आखिरी बार फिल्म "जिगरा" में देखा गया था, जिसमें वेदांत रैना के साथ उनकी जोड़ी नजर आई थी। अब आलिया अपनी आने वाली फिल्मों को लेकर चर्चा में हैं। वह जल्द ही "लव एंड वॉर" और "अल्फा" जैसी फिल्मों में नजर आएंगी।