सुशांत केस में रिया चक्रवर्ती को मिली क्लीन चिट मिलने पर पूजा भट्ट ने दी प्रतिक्रिया, अक्षय कुमार पर कसा तंज

Monday, Mar 24, 2025-09:47 AM (IST)

 

मुंबई. बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की मौत से जुड़ी सीबीआई (केंद्रीय जांच ब्यूरो) की जांच आखिरकार समाप्त हो गई है। हाल ही में CBI ने अपनी क्लोजर रिपोर्ट दाखिल कर दी है, जिसमें स्पष्ट किया गया कि सुशांत की मौत आत्महत्या थी और इसमें किसी के खिलाफ कोई सबूत नहीं मिला है। इसके साथ ही सीबीआई ने रिया चक्रवर्ती और उनके परिवार को इस मामले में क्लीन चिट दे दी है। वहीं, अब रिया के निर्दोष साबित होने के बाद इस पर पूजा भट्ट का रिएक्शन सामने आया है और अक्षय कुमार पर तंज कसा है।

 


पूजा भट्ट ने अक्षय कुमार के एक पुराने ट्वीट को शेयर करते हुए लिखा- "सीबीआई की 22 मार्च 2025 की क्लोजर रिपोर्ट में यह साफ कर दिया गया है कि सुशांत सिंह राजपूत की मौत में कोई साजिश नहीं थी। यह आत्महत्या का मामला था और इस केस से जुड़े सभी नाम निर्दोष साबित हुए हैं। सच की जीत हुई और प्रार्थनाएं स्वीकार हुईं।"

 

बता दें कि अक्षय कुमार ने 2020 में एक ट्वीट किया था, जिसमें उन्होंने सीबीआई जांच की मांग का समर्थन किया था। पूजा भट्ट ने इस ट्वीट को अब री-शेयर करते हुए अक्षय पर कटाक्ष किया कि आखिरकार जांच में सच सामने आ गया है।

 

वहीं, सीबीआई की इस रिपोर्ट के बाद सुशांत के फैंस की मिली-जुली प्रतिक्रिया सामने आ रही है। कुछ लोग इस फैसले को न्याय की जीत मान रहे हैं, तो कुछ अब भी इससे संतुष्ट नजर नहीं आ रहे हैं और सीबीआई की जांच पर सवाल उठा रहे हैं।


बता दें, सुशांत सिंह राजपूत 14 जून 2020 को अपने मुंबई के बांद्रा स्थित अपार्टमेंट में मृत पाए गए थे। शुरुआती जांच में इसे आत्महत्या करार दिया गया, लेकिन उनके परिवार और फैंस ने इसमें साजिश और हत्या की आशंका जताई थी। सुशांत के पिता के. के. सिंह ने उनकी गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती और उनके परिवार पर गंभीर आरोप लगाए थे, जिसमें उन्होंने धोखाधड़ी, उकसाने और मानसिक प्रताड़ना का आरोप लगाया था।  परिवार और फैंस की मांग पर, अगस्त 2020 में इस केस को CBI को सौंपा गया, जिसकी जांच काफी गहराई से चली और अब इस पर सीबीआई की फाइनल रिपोर्ट आ गई है, जिसमें किसी को दोषी नहीं ठहराया गया है।

 
 


Content Writer

suman prajapati

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News