रणबीर कपूर का बड़ा खुलासा, आलिया नहीं हैं उनकी पहली पत्नी!
Friday, Mar 21, 2025-06:03 PM (IST)

बाॅलीवुड तड़का : बॉलीवुड एक्टर रणबीर कपूर अपनी प्यारी पत्नी आलिया भट्ट, बेटी राहा और मां नीतू कपूर के साथ अपनी जिंदगी के खुशनुमा पल बिता रहे हैं। रणबीर और आलिया ने अप्रैल 2022 में शादी की थी, और उनकी शादी के बाद से ही यह कपल सुर्खियों में है। हालांकि, हाल ही में रणबीर कपूर ने एक दिलचस्प और चौंकाने वाला खुलासा किया है, जिससे उनके फैंस हैरान रह गए।
रणबीर कपूर की 'पहली पत्नी' का राज
रणबीर कपूर ने हाल ही में एक इंटरव्यू में बताया कि आलिया भट्ट उनकी पहली पत्नी नहीं हैं। उन्होंने कहा कि एक बार एक महिला उनके घर आई थी और पंडित के साथ गेट पर ही उसकी शादी हो गई थी। रणबीर ने बताया, 'मैं इसे पागलपन नहीं कहूंगा, लेकिन एक बार एक लड़की मेरे बंगले के गेट पर पंडित के साथ आई और वहीं शादी कर ली। उस दिन मैं शहर से बाहर था, और घर के गेट पर फूल और टीका रखा हुआ था। मुझे इस बात का पता बाद में चला। मैं अब तक अपनी 'पहली पत्नी' से नहीं मिला हूं, लेकिन कभी न कभी उनसे मिलने का इंतजार करता हूं।'
आलिया ने क्रश से ही कर ली शादी
यह बात सब जानते हैं कि आलिया के लिए रणबीर बचपन के क्रश रहे हैं। जब आलिया 11 साल की थीं, तब उन्होंने रणबीर को संजय लीला भंसाली की फिल्म ब्लैक के सेट पर असिस्टेंट डायरेक्टर के रूप में काम करते देखा था। 2014 में आलिया ने बॉलीवुड में कदम रखा और कॉफी विद करण के शो में बातचीत करते हुए उन्होंने रणबीर से शादी करने की ख्वाहिश जताई थी। उस समय रणबीर आलिया के साथ उनकी फिल्म हाईवे का प्रमोशन करने पहुंचे थे। आलिया ने ब्रह्मास्त्र फिल्म की शूटिंग से जुड़ी कुछ दिलचस्प बातें भी शेयर की थीं।
रणबीर और आलिया की शादी के बारे में रणबीर का बयान
रणबीर ने एक प्रेस इवेंट में आलिया से अपनी शादी के बारे में भी बात की थी। उन्होंने कहा कि शादी के बाद उन्हें ऐसा महसूस होता है जैसे पूरी जिंदगी दाल-चावल ही खाना हो। यह बयान उन्होंने अपनी फिल्म 'ये जवानी है दीवानी' के एक मशहूर डायलॉग का जिक्र करते हुए दिया था।
रणबीर और आलिया की शादी और उनकी निजी जिंदगी के बारे में ये खुलासे उनके फैंस के लिए काफी दिलचस्प हैं, और अब यह दोनों स्टार्स एक खुशहाल पारिवारिक जीवन जी रहे हैं।