जेम्स कैमरन ने की ‘RRR’ की तारीफ, आलिया भट्ट ने इंस्टाग्राम स्टोरी अपलोड कर लिखा "Ufff what a beautiful morning"

Monday, Jan 16, 2023-10:20 AM (IST)

मुंबई। आलिया भट्ट ने जेम्स कैमरन द्वारा उनकी फिल्म ‘RRR’ की तारीफ करने पर जवाब दिया है। फिल्म के ऑफिशियल ट्विटर हैंडल के एक ट्वीट का जवाब देने के लिए उन्होंने इंस्टाग्राम स्टोरी अपलोड की। RRR ने अभी-अभी बेस्ट फोरिन लैंग्वेज फिल्म के लिए क्रिटिक्स च्वाइस अवार्ड और नाटू-नाटू के लिए बेस्ट सॉंग का अवार्ड जीता है।

अपनी इंस्टाग्राम स्टोरीज पर ट्वीट को शेयर करते हुए, आलिया ने सोमवार सुबह लिखा, "Ufff what a beautiful morning" एसएस राजामौली की ‘RRR’ ने दो क्रिटिक्स च्वाइस अवार्ड जीते। पिछले हफ्ते नाटू-नाटू के लिए बेस्ट सॉंग के लिए गोल्डन ग्लोब अवार्ड जीतने के बाद यह दूसरी बड़ी जीत है। यह फिल्म साल 2022 की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली भारतीय फिल्म है।

PunjabKesari

RRR में राम चरण और जूनियर एनटीआर प्रमुख हैं और अजय देवगन और आलिया भट्ट भी शामिल हैं। आलिया राम चरण के बचपन के दोस्त और गर्लफ्रेंड के किरदार में थीं और उन्होंने कहानी में एक लीड रोल में थी। RRR दो तेलुगु स्वतंत्रता सेनानियों, अल्लूरी सीताराम राजू और कोमाराम भीम के जीवन पर आधारित एक काल्पनिक कहानी है।


Sub Editor

Diksha Raghuwanshi

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News