अलका याग्निक की बेटी ने की सगाई,  मां 25 सालों से पति से रह रही है अलग

Friday, Dec 29, 2017-01:35 PM (IST)

मुंबई:  बॉलीवुड में एक और शहनाई बजने जा रही है खबर मिली है कि 90's की मशहूर सिंगर अल्का याग्निक की बेटी सायशा कपूर ने अपने लॉन्ग टाइम ब्वॉयफ्रेंड अमित देसाई से 25 दिसंबर को सगाई कर ली है। सायशा का नाम इंडियन आइडल फेम राहुल वैद्य से भी जुड़ चुका है। 

PunjabKesari

27 साल की सायशा अंधेरी स्थित रेस्त्रां Boveda Bristro की को-ऑनर हैं। वे इस रेस्त्रां को अपने दो चाइल्डहुड फ्रेंड्स के साथ चलाती हैं। उन्होंने लंदन स्कूल ऑफ मार्केटिंग से एमबीए किया है। 

PunjabKesari

सायशा कई होटल मैनेजमेंट कंपनी से जुड़ चुकी हैं। उन्होंने फिल्म स्कूल में एडमिशन लिया, लेकिन जल्द ही उन्हें समझ आया कि वे एक्टिंग को अपना करियर नहीं बना सकती। 

PunjabKesari

सायशा ने मां की राह पर चलते हुए सिंगिंग में भी ट्रेनिंग ली। लेकिन एक दिन की ट्रेनिंग के बाद इसे भी छोड़ दिया था। 

वहीं अल्का ने भी बेटी को मन-मुताबिक करियर चुनने के लिए प्रेरित किया। कई फिल्मों में सुपरहिट सॉन्ग्स गाने वाली सिंगर अलका याग्निक पिछले 25 साल से हसबैंड नीरज कपूर से अलग रह रही हैं। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News