अंतिम विदाईः दादी के निधन से टूटे अल्लू अर्जुन, चाचा चिरंजीवी संग दिया अल्लू कनकरत्नम की अर्थी को कंधा

Sunday, Aug 31, 2025-10:32 AM (IST)

मुंबई. सुपरस्टार अल्लू अर्जुन के परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। 30 अगस्त को एक्टर की दादी अल्लू कनकरत्नम का हैदराबाद में निधन हो गया। जिस वक्त अल्लू को उनकी दादी के निधन की खबर मिली तो उस वक्त अल्लू मुंबई में डायरेक्टर एटली की फिल्म की शूटिंग कर रहे थे, ऐसे में एक्टर तुरंत ही  शूटिंग छोड़ हैदराबाद के लिए निकल पड़े। इसके बाद 30 अगस्त की शाम ही अल्लू कनकरत्नम का अंतिम संस्कार किया गया, जिसमें पूरा परिवार बेहद मायूस नजर आया। 
 
सामने आए वीडियो में अल्लू अर्जुन अपने चाचा और मेगास्टार चिरंजीवी के साथ दादी को अंतिम विदाई देते दिख रहे हैं। दोनों को शवयात्रा के दौरान अर्थी उठाते हुए देखा गया।

View this post on Instagram

A post shared by Kamlesh Nand (work) (@artistrybuzz_)

\

एक अन्य वीडियो में एक्टर राम चरण अपने भाई अल्लू अर्जुन के घर पहुंचकर उन्हें गले लगाते नजर आए। राम ने शोकाकुल परिवार के अन्य सदस्यों से भी मुलाकात की।
बता दें, जब राम चरण को उनकी दादी के निधन की खबर मिली तो उस वक्त वो मैसूर में शूटिंग कर रहे थे और तुरंत हैदराबाद पहुंच गए, जहां वो उनकी अंतिम रस्मों में शामिल हुए।

\\
View this post on Instagram

A post shared by Kamlesh Nand (work) (@artistrybuzz_)

बता दें, अल्लू कनकरत्नम का अंतिम संस्कार कोकापेट में हुआ। उनके पार्थिव शरीर को उनके बेटे अल्लू अरविंद के घर शोक संवेदना व्यक्त करने के लिए रखा गया था।
मालूम हो, जब दिसंबर 2024 में अल्लू अर्जुन थिएटर भगदड़ मामले में जेल में एक रात बिताने के बाद घर लौटे तो उनकी दादी उन्हें बुरी नजर से बचने के लिए एक अनुष्ठान करती हुई दिखाई दी थीं। 

अल्लू का वर्कफ्रंट
काम की बात करें तो अल्लू अर्जुन अपनी आगामी फिल्म AA22xA6 की शूटिंग में व्यस्त हैं, जिसकी शूटिंग वो मुंबई में कर रहे थे, लेकिन दादी के निधन के बाद उन्होंने इसे बीच में ही रोक दिया और हैदराबाद वापस लौट आए


Content Writer

suman prajapati

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News