''कहना क्या चाहते हो!'' वाले ''3 इडियट्स'' के प्रोफेसर का निधन, बर्थडे से चंद दिनों पहले अच्युत पोतदार ने ली अंतिम सांस

Tuesday, Aug 19, 2025-10:12 AM (IST)

मुंबई: '3 इडियट्स'में एक सख्त प्रोफेसर की  भूमिका निभाने वाले  दिग्गज अभिनेता अच्युत पोतदार अब हमारे बीच नहीं रहे। सोमवार, 18 अगस्त, 2025 को अच्युत पोतदार का 91 की उम्र में निधन हो गया। उन्होंने ठाणे के जुपिटर अस्पताल में अंतिम सांस ली जहां उन्हें हेल्थ रिलेटेड इश्यू के चलते भर्ती कराया गया था।

PunjabKesari

 

उनके निधन का सही कारण अभी तक सामने नहीं आया है। उनका अंतिम संस्कार 19 अगस्त को ठाणे में होगा।  22 अगस्त को अच्युत पोतदार का जन्मदिन था। उससे पहले ही उनका निधन हो गया। दिग्गज एक्टर के निधन से मराठी सिनेमा जगत से लेकर टीवी और बॉलीवुड में भी मातम पसर गया है।

PunjabKesari

सिनेमा में अपनी पहचान बनाने से पहले, अच्युत पोतदार भारतीय सशस्त्र बलों में कार्यरत थे और बाद में उन्होंने इंडियन ऑयल कंपनी में भी काम किया। एक्टिंग के प्रति उनके जुनून ने उन्हें 1980 के दशक में फिल्मों और टेलीविजन में एंट्री दिलाई और यहां उनका चार दशकों से भी ज़्यादा लंबा करियर रहा।

PunjabKesari

पोतदार ने हिंदी और मराठी सिनेमा में 125 से अधिक फिल्मों में अभिनय किया। उन्होंने आक्रोश, अल्बर्ट पिंटो को गुस्सा क्यों आता है, हम साथ साथ हैं, परिणीता, लगे रहो मुन्ना भाई, दबंग 2 और वेंटिलेटर जैसी क्रिटिक्स द्वारा सराही गई और कमर्शियली सक्सेसफुल फिल्में शामिल हैं।

राजकुमार हिरानी की ब्लॉकबस्टर फिल्म '3 इडियट्स' में एक सख्त लेकिन प्यारे इंजीनियरिंग प्रोफेसर की भूमिका निभाकर वह घर-घर में मशहूर हो गए। उनका डायलॉग 'कहना क्या चाहते हो' सोशल मीडिया पर बहुत फेमस है।


Content Writer

Smita Sharma

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News