अल्लू अर्जुन के घर टूटा दुखों का पहाड़:94 की उम्र में दादी का निधन, शूटिंग छोड़ मुंबई से हैदराबाद निकले साउथ स्टार

Saturday, Aug 30, 2025-12:31 PM (IST)

मुंबई: 'पुष्पा' फेम साउथ सुपरस्टार अल्लू अर्जुन के घर पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। अल्लू अर्जुन की दादी का निधन हो गया है। उन्होंने 94 की उम्र में अंतिम सांस ली।

PunjabKesari

 

 

मिली जानकारी के मुताबिक दादी के निधन के वक्त अल्लू अर्जुन मुंबई में डायरेक्टर एटली की फिल्म की शूटिंग कर रहे थे मगर दादी के निधन की खबर मिलते ही वो तुरंत हैदराबाद के लिए निकल पड़े। वहीं दूसरी ओर राम चरण ने भी अपनी फिल्म 'पेड्डी' की शूटिंग रद्द कर दी है वो इस मुश्किल समय में अपने परिवार के साथ खड़े हैं।

PunjabKesari

अल्लू अर्जुन की दादी के निधन से परिवार और शुभचिंतकों में गहरा शोक है, प्रशंसकों और उद्योग जगत के सहयोगियों की ओर से संवेदनाएं आ रही हैं। तेलुगु एक्टर चिरंजीवी ने अपने एक्स हैंडल पर अपनी सास के निधन पर एक भावुक संदेश शेयर किया। उन्होंने लिखा- 'हमारी सास... श्री अल्लू रामलिंगय्या गारू की पत्नी कनकरथनम्मा गारू का निधन अत्यंत हृदयविदारक है। उन्होंने हमारे परिवारों के प्रति जो प्रेम, साहस और जीवन मूल्य दिखाए, वे सदैव हमारे लिए प्रेरणा रहेंगे। मैं ईश्वर से प्रार्थना करता हूं कि उनकी पवित्र आत्मा को शांति मिले। ओम शांति।'

PunjabKesari

बताया जा रहा है कि  राम चरण और अल्लू अर्जुन ने भी दुखद खबर मिलते ही अपने शूट कैंसिल कर दिए हैं। वहीं पवन कल्याण और नागाबाबू, अभी एक मीटिंग के लिए कहीं दूर हैं। वो कल अल्लू के परिवार से मिलने जाएंगे।


 


Content Writer

Smita Sharma

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News