अक्षय कुमार की Sky Force का धांसू ट्रेलर लॉन्च, वीर पहाड़िया का दिखा दमदार रोल, जानें कब रिलीज होगी फिल्म

Sunday, Jan 05, 2025-12:53 PM (IST)

बाॅलीवुड तड़का : बॉलीवुड स्टार अक्षय कुमार अपनी साल 2025 की पहली फिल्म के साथ बड़े पर्दे पर धमाल मचाने के लिए तैयार हैं। उनकी फिल्म 'स्काई फोर्स' 24 जनवरी, 2025 को रिपब्लिक डे के मौके पर सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है। फिल्म का शानदार ट्रेलर आज जारी किया गया, जिसमें अक्षय कुमार के साथ वीर पहाड़िया भी अहम रोल में नजर आ रहे हैं।

'स्काई फोर्स' के ट्रेलर में अक्षय कुमार दमदार एक्शन करते हुए दिखते हैं, जबकि वीर पहाड़िया एयर स्टंट करते हुए दिखाई देते हैं। ट्रेलर की शुरुआत हिंदुस्तान और पाकिस्तान के बीच युद्ध से होती है, और बाद में अक्षय कुमार अपने साथी वीर पहाड़िया को ढूंढने के मिशन पर निकलते हैं। इस ट्रेलर में एक्ट्रेस सारा अली खान और निमरत कौर की भी झलक देखने को मिली है।

'स्काई फोर्स' की कहानी, निर्देशक और स्टार कास्ट

फिल्म की कहानी सरगोधा में पाकिस्तानी एयरबेस पर भारत के पहले हवाई हमले पर आधारित है। इसे अभिषेक अनिल कपूर और संदीप केवलानी ने मैडॉक फिल्म्स के बैनर तले डायरेक्ट किया है। फिल्म के प्रोड्यूसर्स में दिनेश विजान, अमर कौशिक और जियो स्टूडियोज की ज्योति देशपांडे शामिल हैं। इस फिल्म से वीर पहाड़िया बॉलीवुड में डेब्यू कर रहे हैं। अक्षय कुमार, वीर पहाड़िया, सारा अली खान और निमरत कौर इस फिल्म में प्रमुख किरदार निभा रहे हैं।

अक्षय कुमार का वर्कफ्रंट

अक्षय कुमार के पास फिल्मों की लंबी लिस्ट है। 'स्काई फोर्स' के बाद, उनकी फिल्म 'वेलकम टू द जंगल', 'हाउसफुल 5' और 'जॉली एलएलबी 3' पाइपलाइन में हैं। इसके अलावा, दिसंबर 2024 में अक्षय ने अपनी नई फिल्म 'भूत बंगला' की शूटिंग भी शुरू कर दी है, जो 2 अप्रैल 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

ये भी पढ़ी : Akshay Kumar की 'भूत बंगला' की शूटिंग शुरू, जयपुर रवाना होंगे एक्टर


Content Editor

Mehak

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News