अक्षय कुमार की अपकमिंग फिल्म ''हाउसफुल 5'' की शूटिंग पूरी, टीम ने मनाया जश्न

Thursday, Dec 26, 2024-03:47 PM (IST)

मुंबई. बॉलीवुड के जाने माने फिल्मकार साजिद नाडियाडवाला कॉमेडी फ्रेंचाइजी 'हाउसफुल' का पांचवा भाग बना रहे हैं। साजिद नाडियाडवाला के प्रोडक्शन्स हाउस नाडियाडवाला ग्रैंडसन एंटरटेनमेंट ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक पोस्ट किया है, जिसमें उन्होंने ‘हाउसफुल 5′ की शूटिंग के खत्म होने के बारे में बताया गया है। 

फिल्म की शूटिंग पूरी होने की जानकारी देते हुए नाडियाडवाला ग्रैंडसन ने एक पोस्ट शेयर किया और कैप्शन में लिखा, हाउसफुल 5 की शूटिंग को खत्म कर लिया गया है। 


View this post on Instagram

A post shared by Nadiadwala Grandson (@nadiadwalagrandson)

भावनाओं का एक रोलर कोस्टर होने के साथ-साथ अक्षय कमार की फिल्म कॉमेडी, कड़ी मेहनत और कभी ना भूलने वाली मेमोरीज से भरी होगी। 
फिल्म ‘हाउसफुल 5’ का निर्देशन तरुण मनसुखानी कर रहे हैं। इस फिल्म में अक्षय कुमार के अलावा संजय दत्त, अभिषेक बच्चन, फरदीन खान, रितेश देशमुख,चित्रांगदा सिंह, सोनम बाजवा, सौंदर्या शर्मा ,नरगिस 
फाखरी, चंकी पांडे, निकितिन धीर, डिनो मोरिया, श्रेयस तलपड़े, रंजीत, सहित कई कलाकार अहम भूमिका निभाएंगे। यह फिल्म 6 जून को रिलीज की जाएगी।


Content Writer

suman prajapati

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News