''लोग तो कुछ भी कहेंगे..''सिकंदर'' में सलमान-रश्मिका के एज गैप पर क्या बोलीं अमीषा पटेल?

Friday, Apr 04, 2025-04:02 PM (IST)

मुंबई. एक्टर सलमान खान इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म  ‘सिकंदर’ को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं। इस फिल्म में एक्टर करीब 31 साल छोटी रश्मिका मंदाना के साथ नजर आए हैं, जिसे लेकर उनके एज गैप के भी काफी चर्चे हो रहे हैं। हालांकि, सलमान ने रश्मिका संग अपने एज गैप पर चुप्पी भी तोड़ी थी। वहीं, अब हाल ही में दोनों स्टार्स के उम्र के अंतर को लेकर बॉलीवुड एक्ट्रेस अमीषा पटेल ने चौंकाने वाला बयान दिया है।
 


 
दरअसल फिल्म ‘सिकंदर’ में सलमान खान ने 31 साल छोटी रश्मिका के पति बने हैं। ऐसे में जब हाल ही में अमीषा पटेल से सलमान-रश्मिका के एज गैप को लेकर सवाल किया गया तो एक्ट्रेस ने कहा कि, ‘मेरे और सनी देओल में भी तो 20 साल का गैप था। जब जोड़ी चलनी होती है तो चलती है।’

PunjabKesari


इसी के साथ अमीषा ने फिल्म ‘सिकंदर’ की तारीफ की और कहा कि उन्हें ये फिल्म बहुत अच्छी लगी। बाकी लोग तो कुछ भी कहेंगे, उनका तो ये काम ही है, लेकिन सिकंदर अच्छी जा रही है। सलमान खान एक मेगास्टार हैं और वो हमेशा रहेंगे।’

वर्कफ्रंट की बात करें तो अमीषा पटेल आखिरी बार फिल्म ‘गदर 2’ में देखा गया था। फिल्म में एक बार फिर अमीषा ने सनी देओल संग जोड़ी बनाकर खूब गदर काटा था। 


Content Writer

suman prajapati

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News