''जब हीरोइन को दिक्कत नहीं तो तुमको क्यों है भाई...सलमान ने रश्मिका से उम्र की तुलना पर कसा तंज, बोले-''हम तो उनकी बेटी के साथ भी काम करेंगे''

Monday, Mar 24, 2025-11:14 AM (IST)

मुंबई: बाॅलीवुड के भाईजान यानि सलमान खान इस समय फिल्म 'सिकंदर' को लेकर चर्चा में हैं। फिल्म में वह 31 साल छोटी एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना संग रोमांस करेंगे। दोनों की उम्र के अंतर को लेकर लंबे समय से विवाद चल रहा था कि एक्टर अपनी उम्र से 31 साल छोटी एक्ट्रेस संग रोमांस कर रहे हैं। अब भाईजान ने इस मूवी के ट्रेलर लॉन्च इवेंट पर इस बारे में रिएक्ट किया। उन्होंन ट्रोल्स की बोलती बंद कराते हुए ये तक कह दिया है कि वह एक्ट्रेस की बेटी संग भी काम करेंगे।

PunjabKesari

 

सलमान खान ने कहा- 'जब हीरोइन को कोई दिक्कत नहीं है, हीरोइन के पापा को प्राब्लम नहीं है तो तुमको क्यों है भाई? जब इनकी शादी हो जाएगी, बच्ची हो जाएगी, बड़ी स्टार हो जाएगी तो उनके साथ भी काम करेंगे ना। मम्मी का परमिशन तो मिल ही जाएगा।' 

PunjabKesari

इसके अलावा एक्टर ने एक्ट्रेस के डेडिकेशन की तारीफ भी की। उन्होंने कहा कि रश्मिका जिस लगन से काम करती हैं उसे देख उन्हें अपना बचपन याद आ जाता है। 'रश्मिका पुष्पा 2 की शूटिंग शाम 7 बजे तक करतीं। फिर रात 9 बजे सिकंदर के सेट पर आतीं और सुबह 6:30 बजे तक हमारे साथ शूटिंग करतीं और फिर पुष्पा के सेट पर चली जातीं। वह ठीक भी नहीं थीं। पैट टूटने के बाद भी शूटिंग जारी रखी थी। एक भी दिन शूटिग कैंसिल नहीं की। कई मायनों में वह मुझे अपने बचपन की याद दिलाती हैं।'

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Movie Talkies (@movietalkies)

बता दें कि सलमान खान की 'सिकंदर' 30 मार्च को थिएटर्स में आएगी। एआर मुरुगादॉस की डायरेक्टेड फिल्म से फैंस को काफी उम्मीद है हालांकि ट्रेलर को तो लोगों की मिली-जुली प्रतिक्रिया मिली है।


Content Writer

Smita Sharma

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News